Queryland.in
51 subscribers
97 photos
3 files
278 links
Articles related to different types of categories
#Queryland.in
https://tttttt.me/+iWqBYo9jFDs1OTc1
Download Telegram
कैंसर रोग से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी : 01 || Kainsar Rog Important Question

कैंसर कोशिकाओं का अनियमित विभाजन है| सामान्यतया एक समय पर किसी भी प्रकार की कोशिकाओं की संख्या निश्चित होती है| कैंसर कोशिकाएँ आकार एवं संख्या में अनियन्त्रित वृद्धि करती है तथा अर्बुद या निओप्लाज्म का निर्माण करती है| कैंसर का वास्तविक कारण ज्ञात नही है|

कैंसर रोग से सम्बंधित प्रश्नोतरी (Kainsar Rog Important Question)

महत्वपूर्ण…

https://queryland.in/kainsar-rog-important-question/
आर्थिक जूलॉजी से सम्बंधित प्रश्नोतरी : 01 Economic Zoology Important Question

आर्थिक जन्तु विज्ञान के अन्तर्गत पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, लाख एवं रेशम कीट पालन, एक्वाकल्चर, मोती पालन एवं मुर्गी पालन का अध्ययन किया जाता है|

कृषि विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत पालतू पशुओं के भोजन, आवास एवं प्रजनन का अध्ययन किया जाता है, पशुपालन कहलाती है|

Economic Zoology Important Question

महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

1.…

https://queryland.in/economic-zoology-important-question/
आर्थिक जूलॉजी से सम्बंधित प्रश्नोतरी : 02 || Economic Zoology Important Question

जानवरों को मानव द्वारा अपने कार्य के लिए साधना, पालना तथा पालतू बनाना घरेलूकरण कहलाता है| प्रथम पालतू पशु कुत्ता था| सभी लाभदायक एवं पालतु पशु; जैसे- गाय, भैंस, बकरी, भेड़, घोड़ा, सुअर आदि पशुधन कहलाते है| ये सभी कार्य आर्थिक जूलॉजी के अंदर आते है|

Economic Zoology Important Question

महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

1. विज्ञान की…

https://queryland.in/economic-zoology-important-question-02/
आर्थिक जूलॉजी से सम्बंधित प्रश्नोतरी : 02 || Economic Zoology Important Question

जानवरों को मानव द्वारा अपने कार्य के लिए साधना, पालना तथा पालतू बनाना घरेलूकरण कहलाता है| प्रथम पालतू पशु कुत्ता था| सभी लाभदायक एवं पालतु पशु; जैसे- गाय, भैंस, बकरी, भेड़, घोड़ा, सुअर आदि पशुधन कहलाते है| ये सभी कार्य आर्थिक जूलॉजी के अंदर आते है|

Economic Zoology Important Question

महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

1. विज्ञान की…

https://queryland.in/economic-zoology-important-question-02/
आर्थिक जन्तु विज्ञान परिचय || Economic Zoology introduction

आर्थिक जन्तु विज्ञान के अन्तर्गत पशुपालन (डेयरी फार्मिंग), मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, लाख एवं रेशम कीट पालन, एक्वाकल्चर, मोती पालन एवं मुर्गी पालन का अध्ययन किया जाता है|

कृषि विज्ञान की वह शाखा, जिसके अंतर्गत पालतू पशुओं के भोजन, आवास एवं प्रजनन का अध्ययन किया जाता है, पशुपालन कहलाती है| जानवरों को मानव द्वारा अपने…

https://queryland.in/आर्थिक-जन्तु-विज्ञान/
*माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर*

अजमेर 5 जून । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की *सीनियर सेकेंडरी कला और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा* का परिणाम कल *सोमवार* को दोपहर 12:15 बजे घोषित किया जाएगा । बोर्ड के प्रशासक एल .एन .मंत्री यह परीक्षा परिणाम बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे |

बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि *सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग की परीक्षा में 6,52,610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत* किए गए हैं । यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट *w.w.w. rajeduboard. rajasthan.gov. in* पर उपलब्ध होगा।

उप निदेशक - जनसंपर्क
Queryland.in pinned «*माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर* अजमेर 5 जून । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की *सीनियर सेकेंडरी कला और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा* का परिणाम कल *सोमवार* को दोपहर 12:15 बजे घोषित किया जाएगा । बोर्ड के प्रशासक एल .एन .मंत्री यह परीक्षा परिणाम बोर्ड…»
*RBSE 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट आज*

*साढे़ 6 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म, एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री करेंगे जारी*


अजमेर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं आर्टस का रिजल्ट कल (6 जून) को दोपहर 12.15 बजे जारी करेगा। 12वीं कला वर्ग की परीक्षा के लिए 6 लाख 52 हजार 610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4 हजार 58 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।

गौरतलब है कि गत साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए। राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया गया। बता दें राजस्थान बोर्ड की ओर से करीब पांच साल पहले तक मेरिट लिस्ट जारी की जा रही थी। बाद में यह बंद कर दी गई। ऐसे में इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी।

*पहली बार तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया*

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से कोरोना की वजह से एग्जाम नहीं कराए गए और तय फार्मूला पर रिजल्ट बना। पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट जारी किए गए। कक्षा 12वीं के छात्रों के अंक निर्धारण फॉर्मूला में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2019 में प्राप्तांक का अंकभार 40 प्रतिशत रखा गया। कक्षा 11 में मिले अंकों का अंकभार 20 प्रतिशत था। कक्षा 12 का अंकभार 20 प्रतिशत रखा। इसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया गया। सत्रांक का अंक भार पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहा।

*यहां देख सकेंगे परिणाम*

बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।
*RBSE-12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट जारी*

*96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए, लड़कियां फिर आगे रहीं*


अजमेर

उदयपुर की जैनिका कलाल की 94 परसेंट बने।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल आट्‌र्स में 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.21 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 95.44 है। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 96.59 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट का 40.59 प्रतिशत रहा।

परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। 12वीं आट्‌र्स स्ट्रीम की परीक्षा के लिए कुल 6 लाख 52 हजार 444 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे। इनमें से 6 लाख 40 हजार 239 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। 6 लाख 16 हजार 745 स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें 3 लाख 39 हजार 474 ने फर्स्ट डिविजन, 2 लाख 42 हजार 582 सेकेंड डिविजन, 34 हजार 654 ने थर्ड डिविजन हासिल किया। केवल पास होने वालों की संख्या 35 रही।

पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 3 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 12वीं आर्टस का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा। वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत, 2019 में 88 प्रतिशत, 2018 में 88.92 प्रतिशत, 2017 में 89.05 प्रतिशत रहा था। कोरोना की वजह से साल 2021 में एग्जाम नहीं कराए गए और तय फार्मूला पर रिजल्ट बना। पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ साइंस, आट्‌र्स और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट जारी किए गए।

*वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का 94.99 प्रतिशत रहा रिजल्ट*

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4058 छात्रों ने आवेदन किया। इसमें से 3994 एग्जाम में शामिल हुए। रिजल्ट 94.99 प्रतिशत रहा। 1996 ने फर्स्ट डिविजन, 1487 सेकेंड डिविजन, 300 ने थर्ड डिविजन हासिल किया। केवल पास होने वालों की संख्या केवल 11 है।

*1 जून को जारी किया साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट*

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट 1 जून को जारी किया था। साइंस में 96.53 व कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। साइंस में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.57 रहा, जबकि लड़कों का 95.98 प्रतिशत रहा। कॉमर्स में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.62 और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.93 फीसदी है।
📔 *पांचवीं व आठवीं बोर्ड एग्जाम: शिक्षा निदेशालय ने तैयार किया 27 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट, आज-कल में होगा घोषित*



बीकानेर।
शिक्षा विभाग पांचवीं व आठवीं क्लास का रिजल्ट आज-कल में घोषित कर देगा। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ने रिजल्ट तैयार करके फाइल शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल के पास भेज दी है, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद रिजल्ट सार्वजनिक हो जाएगा। पूरे राज्य का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। पंजीयक कार्यालय ने शुक्रवार को ही रिजल्ट तैयार कर लिया था। इस बीच अवकाश आने के रिजल्ट घोषित करने पर निर्णय नहीं हो सका।

दरअसल, अभी ये तय नहीं हो पाया है कि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला रिजल्ट जारी करेंगे या फिर विभागीय स्तर पर ही ये प्रोसेस बिना किसी औपचारिकता के पूरा हो जाएगा। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के परिणाम बिना शिक्षा मंत्री ही घोषित हो रहे हैं। सीनियर सैकंडरी दोनों परिणाम एडमिनिस्ट्रेटर ने ही घोषित किए। ऐसे में पांचवीं व आठवीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर संशय है।

राज्यसभा चुनाव के चलते उदयपुर बाड़ेबंदी में गए शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला से इस बारे में सोमवार दोपहर तक बात हो सकेगी। संभव है कि शिक्षा मंत्री सोशल मीडिया पर रिजल्ट घोषित होने की घोषणा मात्र करके इस औपचारिकता को पूरा करेंगे। इसके बाद 27 लाख बच्चों को इंतजार खत्म हो जाएगा।


*पहली बार फेल होंगे*

आठवीं के एग्जाम बोर्ड पैटर्न पर शुरू होने के बाद पहला अवसर होगा, जब इस क्लास के स्टूडेंट्स फेल भी हो सकेंगे। दरअसल, दो साल पहले ही केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून में संशोधन करके आठवीं क्लास के स्टूडेंट्स को सभी विषयों में तय अंक लाने की बाध्यता कर दी थी। ऐसे में अब तय अंक नहीं लाने वाले स्टूडेंट्स फेल हो सकते हैं। हालांकि ये संख्या ज्यादा नहीं होगी।


*दो साल बिना एग्जाम पास*

कोरोना के चलते पिछले दो साल से पांचवीं व आठवीं के स्टूडेंट्स बिना एग्जाम ही पास हो रहे थे। इस बार कोरोना की लहर नहीं आई तो शिक्षा विभाग ने इन स्टूडेंट्स का एग्जाम लिया और अब रिजल्ट घोषित होने वाला है। पांचवीं के स्टूडेंट्स ने सेकंड क्लास और आठवीं के स्टूडेंट्स ने छठी क्लास के बाद सीधे परीक्षा दी थी।
*कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फिर बदली तारीख*

*पेपर लीक होने कारण रद्द हुई थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, पहले 22 जून को परीक्षा आयोजित करने का किया था ऐलान, अब 2 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा*
ज्यादा नमक खाने के नुकसान

ज्यादा नमक खाने के नुकसान , Jyaada Namak khane ke nuksaan,

अगर आप भी नमक का सेवन करते है तो हो जाइये सावधान : यह आपकी हेल्थ के लिए खरतनाक हो सकता है

कम नमक खाएं: अगर नमक को  ज्यादा मात्रा में खाया जाता है तो यह आपके शारीर के लिए बहुत नुकसान दायक होता…

https://queryland.in/ज्यादा-नमक-खाने-के-नुकसान/
आधुनिक भारत का इतिहास : Question Quiz 01

1805 ई. में रणजीत सिंह ने अमृतसर को भंगी मिसल से छीन लिया 1799 ई. में रणजीत सिंह ने लाहौर पर अधिकार कर लिया| इस तरह पंजाब की राजनीतिक राजधानी लाहौर एवं धार्मिक राजधानी अमृतसर दोनों उसके अधीन हो गई|

आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोतरी :01

महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

1. निम्नलिखित में से कौन सी संधि…

https://queryland.in/आधुनिक-भारत-का-इतिहास-01/
*ब्रेकिंग न्यूज सबसे तेज 🔥*


*👉 राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट कल जारी होगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 🔰*
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोतरी : Quiz 02

आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोतरी Quiz 02 

महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

1. ब्रिटिश सरकार ने भारत पर सीधे शासन करना कब आरंभ किया था?
 मैसूर की लड़ाई के बाद
 पानीपत के युद्ध के बाद
 सिपाहियों के गदर के बाद
 प्लासी के युद्ध के बाद
2. निम्नलिखित में से किस युद्ध में भारत में फ्रांसीसियों के भाग्य का…

https://queryland.in/आधुनिक-भारत-का-इतिहास-02/
*RBSE 10वीं का रिजल्ट आज*

*10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट का इंतजार होगा खत्म, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे जारी*


अजमेर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, प्रवेशिका और सेकेंडरी (व्यवसायिक) परीक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार 3 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डा.बी .डी .कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित करेंगे। राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आर्टस्, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 10,36,626 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 और माध्यमिक ( व्यवसायिक ) के लिए 56,215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं । बोर्ड के ये परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट w.w.w.rajeduboard.rajasthan.gov. in पर उपलब्ध होगें।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते 2021 में परीक्षा नहीं हो पाई। सरकार ने स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया। मार्क्स के लिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया। कमेटी के बताए फार्मूला के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को भेजा। इसके बाद बोर्ड ने अपना परीक्षा परिणाम घोषित किया। यह परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा और ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कम ही रहेगा।

*यह रहा 12वीं का रिजल्ट*

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं आर्टस्, साइंस व कॉमर्स संकाय का परिणाम जारी किया जा चुका है। साइंस में 96.53, कॉमर्स में 97.53 आर्टस में 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।

*99.56% रहा पिछले साल रिजल्ट*

साल 2021 में 10वीं का रिजल्ट 99.56% रहा है। लड़कों का पास प्रतिशत 99.51 और लड़कियों का 99.52 रहा। 12,04,606, छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। 44,875 स्टूडेंट्स ने सेकंड जबकि 352 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया। एक छात्र के सप्लीमेंट्री आई। 10वीं बोर्ड में 12 लाख 55 हजार 385 छात्र-छात्राएं थे। इनमें से 12 लाख 49 हजार 833 पास हुए।

*नहीं हुई परीक्षाएं, फार्मूले से तय किया रिजल्ट*

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना 4 दिसंबर 1957 को हुई थी। हर साल बोर्ड परीक्षा आयोजित करता था। कोरोना के कारण

*वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम : 80.64 %*

कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे। 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा।
General Science Question 01 – अन्तरा आण्विक (Intermolecular Force)

अन्तरा आण्विक से सम्बन्धित प्रश्न (Intermolecular Force Question ) :- अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो हमने यहाँ सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न दिए हुए है जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में बहुत उपयोगी रहेंगे साथ ही आपको आपकी तैयारी बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी रहेंगे

यहाँ पर आपको आन्तरा…

https://queryland.in/general-science-question-01-अन्तरा-आण्विक-intermolecular-force/
India Gk Quiz Questions || Questions In Hindi

india gk quiz questions in Hindi

महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

1. निम्नलिखित में से किसके द्वारा बंगाल का स्थायी मालगुजारी बंदोबस्त शुरू किया गया था?
 हेस्टिंग्स
 वेलेजली
 कॉर्नबालिस
 क्लाइव
2. भारत में सबसे पहले रेलगाड़ी कब चलाई गई?
 1853
 1880
 1875
 1848
3. अंग्रेजों द्वारा बनाई गई भू-व्यवस्था को निम्न प्रणालियों में से कौन-सी कृषकों के हितों…

https://queryland.in/india-gk-quiz-questions/