My Daily Guided
4.6K subscribers
96 photos
2 videos
79 files
166 links
mydailygided.com is most popular educational website, Here I am share you the mp board related news & scheme updates. 👤 @mydailyguided_admin_arpit

🧿 Follow On Instagram:
👉 https://instagram.com/mydailyguided

🧿 Suscribe Now:
👉 https://bit.ly/3xPT2DZ
Download Telegram
‼️ आवश्यक सूचना ‼️

👉 देखिए आप सभी को पता है कहीं न कहीं पेपर तो लीक हुए हैं, लेकिन जांच की गई है उसमें पाया गया है कि पेपर लीक नहीं हुए हैं. इसका मतलब यही है कि एमपी बोर्ड दोबारा पेपर नहीं करना चाहता है, इसलिए बचे हुए पेपर की अच्छे से तैयारी करें।

👉 बहुत से लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि हिंदी, अंग्रेजी का दोबारा पेपर होगा, इसके संबंध में अभी कोई भी ऑफिशल अपडेट नहीं आई है यदि कोई अपडेट आई तो हम अपने ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर देंगे।

आप सभी ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, और जो आपने मेहनत की है उस मेहनत का फल आपको अवश्य मिले, पेपर अच्छे से देना है। ज्यादा हड़बड़ाहट नही करनी है और Time Management का विशेष रूप से ध्यान रखें।

Share & Join Telegram Channel
क्या आपको लगता है कि सामाजिक विज्ञान के पेपर में कुछ क्वेश्चन ब्लूप्रिंट के बाहर आए थे, बोनस मार्क्स मिलने चाहिए या नहीं?
Anonymous Poll
87%
हां, मिलने चाहिए
13%
नहीं
Suscribe now:👉 https://bit.ly/3KCPbQq
My Daily Guided की पूरी टीम की ओर से आप सभी को रंगो के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाये....🥳 Happy Holi 😊.
💥 एमपी 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र 💥

न्यू अपडेट: मध्यप्रदेश, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 9 मार्च 2023 को पांचवी- आठवीं बोर्ड परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने स्कूल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. Time Table👇 Click Here👇
PDF:👉 https://bit.ly/3KvpdAm

Note:- 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, केवल प्राचार्य ही RSKMP पोर्टल पर लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
IBCUETUG2023.pdf
11.1 MB
CUET (UG) 2023- Exam Fees & Online Apply Process....
सभी से निवेदन है कि जो छात्र अभी 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं, वे 12वीं के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (AU, DU, JNU, BHU, Cu & Other All Central University) में पढ़ना चाहते हैं तो इस साल से किसी भी यूनिवर्सिटी में प्राप्त अंको अथवा % के आधार पर प्रवेश नहीं होंगे, इसके लिए CUET की प्रवेश परीक्षा देनी पड़ेगी। Apply Link:- Click Here

👉 इस समय यह फ़ॉर्म Open हैं तथा Last Date 30/03/2023 है तो हम सब का कर्तव्य बनता है कि उन तक ये सूचना पहुंचा दें. जिससे कोई भी छात्र जानकारी के अभाव में प्रवेश से वंचित न रहे...!!

नोट-CUET टेस्ट को देकर विद्यार्थी एमपी स्टेट लेवल यूनिवर्सिटी जैसे- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (भोपाल), देवी अहिल्याबाई विश्विद्यालय (इंदौर) एवं डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय (सागर) आदि में प्रवेश ले सकते हैं।Read More....
Share & Join Telegram Channel
Follow On Instagram:- ◇ Click Here
कक्षा_9वीं_व_11वीं_वार्षिक_परीक्षा_2023_का_संशोधित_टाइम_टेबल_जारी.pdf
2.5 MB
👉 9वीं, 11वीं वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल पुनः में बदलाव Read More...
न्यू अपडेट: खबर का असर- एमपी बोर्ड ने आखिरकार अब मामला संज्ञान में लिया है।
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
👉 अब साइबर क्राइम ब्रांच जांच करेगी.
👉 साइबर क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई: टेलीग्राम ग्रुप पर पेपर मुहैया कराने वाला युवक गिरफ्तार...
न्यू अपडेट: स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा- एमपी कक्षा 10वीं, 12वीं प्रश्न पत्र लीक मामले में संबंधित विषयों की परीक्षा दोबारा नहीं होगी। ◇ Click Here
10वीं_12वीं_मूल्यांकन_हेतु_दिशा_निर्देश_जारी.pdf
642.7 KB
👉 निर्देश जारी: 10वीं 12वीं मूल्यांकन का कार्य 19 मार्च से स्टार्ट हो चुका है।
न्यू अपडेट: कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2023 की संशोधित समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है। Read...
न्यू अपडेट: कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की समय - सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
💥 खुशखबरी! 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को बोनस अंक मिलेंगे 💥

👉 मध्यप्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में ब्लू प्रिंट से बाहर के सवाल पूछे जाने के कारण, यह फैसला बोर्ड के एकेडमिक द्वारा किए गए एनालिसिस के बाद यह निर्णय लिया गया है कि MPBSE परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को बोनस अंक (Bonus Marks) दिए जाएंगे।

👉 एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के फिजिक्स विषय में 5, हिंदी विषय में 2 और अंग्रेजी विषय में 3 अंक बोनस दिए जाएंगे वहीं, कक्षा 10वीं के हिंदी विषय में 3 अंक बोनस दिए जाएंगे। जबकि दृष्टिहीन कैटेगरी के स्टूडेंट्स को सामाजिक विज्ञान विषय में 4 बोनस अंक मिलेंगे। @mydailyguided

👉 कब आएगा रिजल्ट- प्रदेश में 1 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई थी और अब 19 मार्च से मूल्यांकन का कार्य भी शुरू हो गया है। इस बार 2023 में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह तक आ जाएगा।
न्यू अपडेट: कक्षा 5वीं, 8वीं की गणित विषय की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
न्यू अपडेट: कक्षा 8वीं की 1 अप्रैल को संपन्न संस्कृत विषय की परीक्षा गोपनीयता कतिपय कारणों से निरस्त कर दी गई है।
💥 उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम जारी 💥

👉 मध्यप्रदेश के 52 जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय 201 मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनाक 05 March 2023 (रविवार) प्रात: 09:45 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी।

👉 SOE-SOM Result 2023-24:- उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल की कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट List देखने के लिए नीचे दी गई पीडीएफ डाउनलोड करें।