WhatsApp Status Video ❤️
27.6K subscribers
3.13K photos
1.36K videos
79 links
Download Telegram
“पहले मुफ्त लूटा कर इसकी आदत लगाई जाती है...,

इश्क हो या नशा,बाद में बड़ी किमत चुकाई जाती है।”

#throwback #oldpic #repost #shayari #shayri
“बहुत लड़े हम उससे,

पर उसकी यादों से हार गए।”

#shayari #shayri #hindishayari #ishq
“जो साथ रहकर हमें सँवार ना सके,

वो ख़िलाफ़ होकर क्या बिगाड़ लेंगे।”

#shayari #shayri #hindishayari #love
“ज़िन्दगी की किताब का हर पन्ना बेमिसाल है,

कुछ में उनकी आरज़ू है...कुछ में उनका ख़्याल है।”

#shayari #shayri #ishq #hindishayari
“हम वो हैं...जो ख़ुदा को भूल गए,

तुम मेरी जान किस गुमान में हो।”

~ज़ोन एलिया

#shayari #shayri #love #hindishayari
“देखा है हमने यह आलम इस ज़माने में,

बहुत जल्दी थक जाते है लोग...रिश्ते निभाने में।”

#shayari #shayri #love #ishq #relationships
“ज़िक्र तेरा हर लफ़्ज़ में करेंगे...,

पर बेफ़िक्र रह...तेरा नाम न लेंगे!”

#shayari #shayri #throwback #oldpic #ishq #love
“उसकी अहमियत सिर्फ़ मेरी बेसब्री तक ही है,

काश...मुझे वो सब्र ना सिखाए।”

#shayari #shayri #hindishayari #love #lifequotes
“कितनी बेचैनियाँ है ज़हन में तुझे लेकर,

पर तुझ सा सुकून भी कहीं और नहीं मिलता...!”

#shayari #shayri #hindishayari #ishq #throwback #repost #oldpic
“छोड़ तो सकते हैं मगर उसे छोड़ नहीं पाते,

वो शख़्स मेरी बिगड़ी हुईं आदत की तरह है।”

#shayari #shayri #hindishayari #ishq #mohabbat #love
“पाने की तलब थी कहां...?

हम तो बस तुझे खोने से डरते थे...!”

#shayari #shayri #love #ishq #throwback #repost
“ऐसे ही नहीं बन जाते ग़ैरों से गहरे रिश्ते,

कुछ ख़ालीपन अपनों ने ही दिया होता है।”

#shayari #shayri #love #ishq #hindishayari #hindishayari
“रहते नहीं है बोझ किसी पर ज़्यादा देर...,

कुछ क़र्ज़ था अगर...तो अदा भी हुए हैं हम।”

#shayari #shayri #hindishayari #ishq #mohabbat
“तुम किसी के भी हो नहीं सकते,

तुम को अपना बना के देख लिया।”

#shayari #shayri #hindishayari #love #ishq
“वो नाराज़ हो जाता है तो बेचैनी से मर जाते हैं हम,

अगर हम ख़फ़ा हो जाए तो वो वजह तक नहीं पुछता।”

#shayari #shayri #hindishayari #ishq #love
“उसकी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता,

पता नहीं...ये ख़ूबी उसकी है या मेरे इश्क़ की?”

#shayari #shayri #hindishayari #love #ishq
“आओ...फ़िर इश्क़ का तमाशा बनाते हैं,

ढेरों क़समें खाते हैं...और हँसके भूल जाते हैं।”

#shayari #shayri #hindishayari #ishq #mohabbat #love
"तेरे होने का जिसमें किस्सा है...,

वही मेरी जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा है...!"

#shayari #shayri #hindishayari #throwback #repost
“सिर्फ़ मेरा होने का दावा करने वाला,

अब मेरे अलावा सबसे मिलता है।”

#shayari #shayri #hindishayari #ishq #mohabbat #love
“है मेरा महबूब लापरवाह ही तो क्या करें?

पर है उससे मोहब्बत भी बेपनाह तो क्या करें?”

#shayari #shayri #hindishayari #love #ishq #mohabbat