Hindi Status Video ❤️
26.3K subscribers
3.13K photos
1.48K videos
94 links
Download Telegram
जहां रुक जाऊं वहीं मिल जाना तुम...!!

इस भीड़ में मुझे, कोई अपना भी चाहिए...!!!!
आ जाएगा जिस रोज़ अपने दिल को समझाना मुझे...!!

तो आपकी ये बेरुखी किस काम की रह जाएगी...!!!!
वो आये थे ख्वाब में हमारे...!!

इक रोज कुछ ख्वाहिशें लेकर...!!!!
इश्क़ को यूँ ही खुलेआम गुलों सा सवरनें दें...!!

कायदे न सीखा मोहब्बत के खुश्बू सा बिखरने दें...!!!!
ना पा सकूं, ना भुला सकूं वो मेरी मजबूरी है...!!

उनके बिना जी रहे हैं और जी भी लेंगे, फिर भी वो जरूरी है...!!!!
होंठों पर हंसी और चेहरा नूरानी...!!

कुछ मत कहिए हुज़ूर सब आपकी ही मेहरबानी है...!!!!
“यह रोना धोना किस बात का?

जो खोया है...साथ लाये थे क्या?”

#shayari #hindishayari #love #ishq
वो हमसे नफरत करती है तो क्या मैं तो उससे प्यार करता हूँ,,,
मेरी जिंदगी की तमाम खुशियाँ मैं आज उसके नाम करता हूँ।।।


💜One side lover💜
तलब..तुम्हारी और सिर्फ़ तुम्हारी...!!

ख़्वाहिश..अजनबी हो जाऊँ सब से...!!!!
“हैरान हूँ तुम्हारी हसरतों पर मैं,

हर चीज माँगी तुमने...मुझसे मुझे छोड़कर।”

#shayari #hindishayari #love #ishq
“रुख़ रब का किया था उसे भूलाने के वास्ते,

दुआओ में हाथ उठे तो फिर उसे ही माँग बैठे।”

#throwback #oldpost #shayari #hindishayari
“ज़ाहिर हो जाये वो दर्द कैसा...,

और ख़ामोशी भी न समझ पाए वो हमदर्द कैसा।”

#shayari #hindishayari #love #ishq
“वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,

रूबरू तो महज़ दिखावा किया जाता है।”

#shayari #hindishayari #ishq
“सबसे कहते हैं कि तेरा इंतज़ार नहीं,

पर हर शाम सोचते हैं कि तू अब तक आया क्यों नहीं।”

#shayari #hindishayari #love #ishq
कोई तो आके रुला दे बहोत हंस रहा हूं में...

बहोत अरसा हुआ खुशियो को तरस रहा हूं में...😊😊
“रिश्तों में दुरियाँ कभी इतनी भी मत बढ़ा लेना,

कि दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पडे।”

#throwback #oldpost #love #shayari
तेरे जिस्म को नहीं बल्कि तेरी रूह को पाना था,,,
मुझे तेरे साथ एक छोटा सा आशियाना बसाना था।।।


💜One side lover💜
“शिकायतों और दुआओं में जब एक ही शख़्स हो...,

समझ लो इश्क इबादत के मुकाम पे है।”

#throwback #oldpost #shayari #hindishayari
शोखी...सपने...काजल...नीर...!!

एक कमान...कितने तीर...!!!!
खूबसूरत हो मगर इश्क का अंदाज नहीं...!!

ये कमी है कि तुम्हारा कोई हमराज़ नहीं...!!!!