Jhunjhunu News
3.29K subscribers
4 photos
2 files
291 links
शेखावाटी, राजस्थान एवं देश - विदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए फॉलो कीजिये @Jhunjhununewz को | www.jhunjhununewz.com
Download Telegram
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*17- अगस्त - शनिवार*

👇🏻
*==============================*


*1* दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक आज, बैठक में BJP की सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा होगी; नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी चर्चा संभव

*2* जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से वोटिंग,हरियाणा में 1 अक्टूबर को, 4 अक्टूबर को रिजल्ट; महाराष्ट्र में त्योहारों के बाद चुनाव, झारखंड का जिक्र नहीं

*3* लोकसभा के नतीजों से रोचक हुआ हरियाणा का चुनाव, भाजपा-कांग्रेस में बराबर की लड़ाई

*4* जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का शंखनाद, घाटी में अनुच्छेद-370 हटने के बाद होगा पहला चुनाव

*5* मोदी ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात की, पश्चिम एशिया में तनाव कम करने को कहा; बंधकों की रिहाई-युद्धविराम पर चर्चा की

*6* आईएमए की 24 घंटे की हड़ताल आज; सरकारी-निजी अस्पतालों में नहीं होंगे ऑपरेशन और ओपीडी

*7* डॉक्टरों-अस्पताल की सुरक्षा के लिए IMA ने रखी पांच मांगें; केंद्रीय कानून बनाने की बात भी शामिल

*8* विरोध में सड़कों पर उतरे दिल्ली के डॉक्टर... निर्माण भवन घेरा, आज जंतर-मंतर तक रैली और एम्स में बैठक

*9* राजेश सिंह नए रक्षा सचिव, पुण्य सलिला स्वास्थ्य सचिव बनीं, केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने 15 अफसरों के विभाग बदले

*10* कानपुर में पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस, मौके पर यात्रियों को लेने पहुंची बसें; कोई हताहत नहीं

*11* उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद सभी स्कूल बंद, इंटरनेट पर भी पांबदी, भीड़ ने की आगजनी

*12* गाजा युद्धविराम वार्ता रुकी, इजरायली सेना ने फिर क्षेत्र खाली करने का दिया आदेश; आज इजरायल पहुंचेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

*13* बंगाल की खाड़ी में हलचल, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना,
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*18- अगस्त - रविवार*

👇🏻
*====================*

*झुंझुनूं जिले में जल्द बनेंगे दो बाईपास : बाईपास निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति*

https://jhunjhununewz.com/two_bypasses_will_be_built_in_jhunjhunu/

*1* दिल्ली में भाजपा कल की बैठक, शाह-नड्‌डा मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव भी शामिल; पार्टी के नए अध्यक्ष और विधानसभा चुनावों पर चर्चा

*2* अमित शाह बोले- बीजेपी 25 साल और सत्ता में रहेगी, पार्टी की जड़ें-संगठन दोनों बहुत मजबूत; 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा

*3* गृह मंत्रालय ने डॉक्टरों के प्रदर्शन पर हर दो घंटे में मांगी रिपोर्ट, सभी राज्यों को दिए निर्देश

*4* पीएम मोदी से IMA ने कोलकाता कांड में हस्तक्षेप की अपील की, पत्र लिखकर रखी पांच मांगें

*5* नकदी के लेनदेन की जानकारी नहीं दे रहे होटल और अस्पताल, अब आयकर विभाग कसेगा शिकंजा

*6* देशभर में तमाम होटल, अस्पताल समेत कई बड़े लग्जरी ब्रांड पर आयकर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। यह संस्थान लगातार नकदी के लेनदेन को लेकर जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग को ऐसे संस्थानों में नकदी के लेनदेन की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके बाद आयकर विभाग ने सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।

*7* पीएम मोदी से आंध्र CM नायडू की मुलाकात; पोलावरम-अमरावती के लिए जल्द फंड जारी करने की मांग की, प्रदेश के लिए और भी मांगे रखी

*8* कोलकाता में निषेधाज्ञा लागू, सात दिन रैली-धरना प्रदर्शनों पर रहेगी रोक; उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

*9* ध्यान भटका रहीं ममता बनर्जी, उन्हें दे देना चाहिए इस्तीफा; कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भड़कीं निर्भया की मां

*10* हरियाणा में 24 घंटे में 4 विधायकों ने JJP छोड़ी, इस्तीफा देने वालों में 2 पूर्व मंत्री; एक भाजपा, 3 कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं

*11* झगड़े में युवक की मौत से जयपुर में तनाव, शास्त्री नगर थाने में पत्थरबाजी, विधायक और आईपीएस के बीच तकरार

*12* 5000 करोड़ का है मुडा घोटाला, निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दें सीएम', सिद्धारमैया पर हमलावर भाजपा

*13* रक्षाबंधन और त्योहारी सीजन के कारण सोने की मांग बढ़ी, कारोबारियों को उम्मीद- भाव होंगे मजबूत

*14* घर पहुंचते ही विनेश ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो प्यार-सम्मान मिला है वह एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक

*15* शोपियां में बादल फटने से तबाही, पुल टूटा, सड़कें नदी में तब्दील; श्रीनगर में मूसलाधार बारिश से जलभराव
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*19- अगस्त - सोमवार*
.
*रक्षा बंधन= राखी पुर्णिमा*

👇🏻
*======================*

*21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से नाराज संगठन जताएंगे विरोध*

*व्यापार संघ अध्यक्षों से की मुलाकात*

https://jhunjhununewz.com/bharat-band_21_august/

*1* स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर OPD सेवाएं देंगे डॉक्टर्स, BJP ने फिर मांगा ममता का इस्तीफा

*2* कोस्टगार्ड DG राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन, रक्षा मंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे; पिछले साल पद संभाला था

*3* झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई आज थामेंगे भाजपा का दामन; तीन विधायकों के साथ दिल्ली में डाला डेरा

*4* चंपाई सोरेन के दल बदल की अटकलें जारी, जीतन राम मांझी बोले- टाइगर का NDA में स्वागत है

*5* आज भारत आएंगे मलयेशियाई पीएम अनवर, तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद

*6* कोलकाता रेप-मर्डर केस, पीड़ित की डायरी के कई पेज गायब, दिल्ली में सड़क पर मरीजों का इलाज करेंगे डॉक्टर; आज हड़ताल का 8वां दिन

*7* शिंदे ने सही ठहराया उद्धव से अलग होने का निर्णय, कहा- साथ रहते तो टूट जाती पार्टी

*8* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा को तोड़ने के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने देवेंद्र फडणवीस को गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने (शिंदे ने) इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने मुझे भी गिरफ्तार करने की तैयारी की थी

*9* सिद्दरमैया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज, 22 अगस्त को विधायक दल की बैठक

*10* इस्राइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात; युद्ध विराम के लिए प्रयास जारी

*11* पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, आज अमरनाथ यात्रा का होगा समापन

*12* देश का मानसून ट्रैकर: यूपी सहित 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; ओडिशा में 6 लोगों की बिजली गिरने से मौत; हिमाचल में यलो अलर्ट
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*21- अगस्त - बुधवार*

👇🏻
*======================*

*Bharat Bandh 2024: राजस्थान रोडवेज बस चलेंगी या नहीं, अभी-अभी जारी हुआ ये आदेश*

https://jhunjhununewz.com/will_rajasthan_roadways_buses_run_or_not/

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोलैंड आगमन को लेकर भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह है। वे पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड व यूक्रेन की यात्रा पर रहेंगे।  यह 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा होगी

*2* पीएम मोदी और इब्राहिम ने भारत-मलेशिया संबंधों में जोड़ा नया अध्याय, छह अहम समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर

*3* बैठक में द्विपक्षीय रिश्तों के दर्जे को बढ़ा कर समग्र रणनीतिक साझेदारी कर दिया गया। इसके तहत अब दोनों देशों की सरकार आर्थिक व रक्षा क्षेत्र में संबंधों को ज्यादा प्रगाढ़ करने के लिए गंभीर और लक्ष्य निर्धारित कोशिश करेंगे।

*4* UPSC में नहीं होगी सीधी भर्ती! लेटरल एंट्री विज्ञापन पर मोदी सरकार ने लगाई रोक

*5* BJP ने राज्यसभा के 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की; हरियाणा से किरण चौधरी, राजस्थान से रवनीत बिट्‌टू कैंडिडेट

*6* केंद्रीय मंत्री बिट्‌टू राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे, भाजपा ने प्रत्याशी बनाया, 5 महीने पहले कांग्रेस छोड़कर आए थे, लोकसभा चुनाव हार चुके

*7* दलित, आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद का किया आह्वान, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में हो रहा आंदोलन

*8* अर्जुन हत्याकांड: अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- हत्यारों पर नहीं हो रही कार्रवाई,रायबरेली में पिछवरिया गांव में अनुसूचित जाति के युवक की हत्या मामले में उसके परिजनों से मिले और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।, बाल काटने के पैसे मांगे तो मार दी गोली, दलित परिवार ने राहुल गांधी को कोठरी में सुनाई आपबीती

*9* सीरम इंस्टिट्यूट मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाएगा, CEO बोले- उम्मीद है एक साल में तैयार कर लेंगे, कोविशील्ड भी इसी कंपनी ने बनाई थी

*10* एम्स ने मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर जारी की एडवाइजरी, ऐसे लक्षण वाले मरीजों को किया जाएगा आइसोलेट

*11* शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप-बैंकर चुने गए, RBI गवर्नर को 'A+' रेटिंग मिली, पिछले साल भी मिला था यह सम्मान

*12* उद्धव ठाकरे ने गले में पहना कांग्रेस का पटका, बोले- 'मैंने जानबूझकर ऐसा किया ताकि कल...' अखबार में खबर छपे, पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती के मौके पर सद्भावना दिवस संकल्प रैली की का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे सत्ताधारियों पर हमला बोला

*13* नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव गांधी कभी चुनौतियां का सामना करने से पीछे नहीं हटे, जबकि मौजूदा सरकार मणिपुर और कश्मीर में हिंसा भड़कने पर भी चिंतित नहीं हैं, बता दें कार्यक्रम में शरद पवार के गले में भी कांग्रेस का पटका दिखा

*14* राजीव गांधी सभ्य सुशील व्यक्ति थे, राजीव जी वैक्सीन लेकर आए पर उसपर अपना फोटो नहीं लगाया, राहुल गांधी को 15 अगस्त के दिन पीछे की सीट दी, इनका दिल बड़ा नहीं, दिलदार बड़े मन से राजनीति अब नहीं होती, बदलापुर की घटना हुई उसका निषेध करते हैं, बंगाल की घटना की भी बड़ी निंदा करता हूं, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो,- उद्धव ठाकरे

*15* महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की बच्चियों का यौन-शोषण, स्कूल में तोड़फोड़, पथराव, ट्रेनें रोकीं; पुलिस ने लाठीचार्ज किया, प्रिंसिपल समेत स्कूल स्टाफ सस्पेंड

*16* चंपई सोरेन के तेवर पड़े नरम; अब BJP में नहीं जाएंगे, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से फोन पर हुई बात के बाद बदला फैसला

*17* टेलीमार्केटिंग कंपनियों पर कसा शिकंजा, मैसेजिंग सेवाओं के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई,ट्राई ने बार-बार कॉल कर परेशान करने वाली टेलीमार्केटिंग कंपनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दूरसंचार कंपनियों को मंगलवार को निर्देश दिया कि वे मैसेजिंग सेवाओं का दुरुपयोग रोकने और  यूजर्स को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए विशेष उपाय करें

*18* स्पैम कॉल व मैसेज के खिलाफ आक्रामक रुख जारी रखते हुए स्पष्ट किया कि 1 सितंबर, 2024 से सभी दूरसंचार कंपनियों को यूआरएल, ओटीटी लिंक या उन कॉल बैक नंबर वाले मैसेज के प्रसारण से रोक दिया जाएगा, जिन्हें प्रेषकों ने अधिकृत नहीं किया है। ट्राई ने 1 नवंबर से प्रेषक से लेकर प्राप्तकर्ता तक सभी मैसेज के स्रोत का पता लगाना अनिवार्य कर दिया है।

*19* एक ओवर में 39 रन बने, टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी-20 मैच में समोआ के बल्लेबाज ने 6 गेंद पर 6 छक्के जमाए, 3 नो-बॉल
*===============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*22- अगस्त - गुरुवार*

👇🏻
*==============================*

*1* आज का भारत सभी के साथ, सबसे पहले बढ़ाता है मदद का हाथ; पोलैंड से PM मोदी ने दिया संदेश

*2* पीएम मोदी ने यूक्रेन यात्रा से पहले पोलैंड में दिया शांति पर संदेश, कहा- ये युद्ध का युग नहीं

*3* पीएम मोदी ने भारतवंशियों के बीच शांति का दो-टूक संदेश दिया, कहा- भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती

*4* दो दिवसीय पोलैंड पहुंचे पीएम मोदी ने भारतवंशियों को संबोधित किया। इससे पहले पोलैंड की राजधानी वॉरसा पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। वहीं भारतवंशियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत सबके विकास की बात करता है, आज का भारत सबके साथ है, सबके हित की सोचता है

*5* हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आज कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, सेबी चीफ माधबी बुच के इस्तीफे और अडाणी मामले की JPC जांच की मांग

*6* राज्यसभा-सभी 12 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव तय; उच्च सदन में पहली बार राजग बहुमत की ओर

*7* जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : आज 10 जिलों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी, खरगे रहेंगे साथ

*8* 72% लोग नई रिजीम के तहत फाइल कर रहे ITR, 58.57 लाख लोगों ने पहली बार रिटर्न फाइल किया, वित्त मंत्री बोलीं-आयकर अधिकारी लोगों को डराए नहीं

*9* नक्सलवाद पर आखिरी प्रहार, कल से तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह

*10* 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, महिलाओं को 15 लाख का लाभ; आयुष्मान भारत योजना में बड़े बदलाव की तैयारी

*11* न्याय दिलाने से ज्यादा प्रयास छिपाने में किया जा रहा’, राहुल गांधी बोेले- बेटियों के खिलाफ अपराध सोचने को मजबूर करते हैं

*12* ADR की रिपोर्ट- 151 MP-MLA क्राइम अगेंस्ट विमेन के आरोपी, राज्यों में पश्चिम बंगाल, पार्टियों में BJP जनप्रतिनिधियों पर सबसे ज्यादा मामले

*13* IMA ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखा पत्र, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए की कानून बनाने की मांग

*14* शरद पवार को केंद्र से मिली Z प्लस सिक्योरिटी, सुरक्षा में तैनात रहेंगे CRPF के 55 जवान,राज्य में आरक्षण संबंधी प्रदर्शनों के अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर बने हालात को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

*15* झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन नई पार्टी बनाएंगे, कहा- रास्ते में कोई मिला तो दोस्ती करेंगे; हफ्तेभर में सब साफ हो जाएगा

*16* आंध्रप्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में आग, 18 की मौत, 36 लोगों का इलाज जारी; सीएम नायडू घटनास्थल का दौरा करेंगे, पीड़ितों से मिलेंगे

*17* ICMR: अगले 10 साल में हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा जोखिम बेरोजगारों में; आईसीएमआर ने किए चौंकाने वाले दावे

*18* रिपोर्ट: अमूल दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य-डेयरी ब्रांड,कंपनी ने हासिल किया 100 में से 91 का बीएसआई स्कोर

*19* कोलकाता रेप केस के विरोध में सड़क पर उतरा क्रिकेटर सौरव गांगुली का पूरा परिवार, बेटी सना बोलीं- न्याय के लिए आवाज उठाना जरूरी है

*20* पेटीएम का एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस खरीदेगी जोमैटो, 2,048 करोड़ रुपए में होगी डील, दोनों कंपनियों के बोर्ड ने दी मंजूरी
*==============================*
*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*

*23- अगस्त - शुक्रवार*

👇🏻
*==============================*

Rajasthan Weather: राजस्थान के 26 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

https://jhunjhununewz.com/rajasthan_weather_update_29/

*1* पोलैंड से PM मोदी का रूस-यूक्रेन को संदेश, आज 10 घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद पहुंचेंगे कीव

*2* 'ट्रेन फोर्स वन' से कीव पहुंचेंगे PM मोदी; जेंलेंस्की के साथ युद्ध के समाधान पर करेंगे वार्ता

*3* पीएम मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक है। भारत और यूक्रेन के बीच 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। रूस से जारी यूक्रेन के युद्ध के बीच पूरी दुनिया की नजरें पीएम के इस दौरे पर हैं।

*4* आजतक और सी वोटर ने मिलकर देश का मिजाज नाम से एक सर्वे किया है. सी वोटर के डायरेक्टर यशवंत देशमुख ने कहा कि कांग्रेस के वोट शेयर में इजाफा हुआ है और विधानसभा चुनाव में इसका ग्राफ बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं बीजेपी को झटका लग सकता है.

*5* लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है और अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी जैसे नेताओं की पॉपुलरिटी गिरी है जिसका फायदा भी राहुल गांधी को हुआ है.

*6* आर्थिक मुद्दे प्रखर रूप से सामने आए हैं, जो बीजेपी के परेशानी पैदा कर सकते हैं. फिर वो चाहे बेरोजगारी का मुद्दा हो या महंगाई का. इकनॉमिक डिस्ट्रेस नंबर-1 प्रॉयरिटी पर है

*7* क्या हरियाणा में एंटी इनकंबेंसी को मात दे पाएंगे नायब सैनी? सर्वे नहीं दे रहा अच्छा संकेत

*8* केंद्र सरकार ने दवा कंपनियों को दिया झटका, 156 दवाओं पर लगाया प्रतिबंध; कहा- खतरनाक हो सकता है इनका इस्तेमाल

*9* GST दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं जीओएम, 9 सितंबर को होने वाली है मीटिंग

*10* जून में काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि जीओएम की सिफारिश के आधार पर जीएसटी स्लैब में बदलाव पर काउंसिल की आगामी बैठक में विचार किया जाएगा। अभी जीएसटी की पांच दरें हैं। इनमें शून्य, पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत शामिल हैं। इसके अलावा सोने पर तीन प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है

*11* कोलकाता कांड में पूर्व प्रिंसिपल पर कसा शिकंजा, 4 डॉक्टरों समेत होगा पॉलीग्राफ टेस्ट; CBI को मिली इजाजत

*12* 'न्याय मिलने तक नहीं रुकेगा आंदोलन', SC की अपील के बाद भी बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल जारी रखने की घोषणा

*13* कोलकाता केस-सुप्रीम' अपील के बाद फोर्डा ने स्थगित की हड़ताल; रांची में डॉक्टरों ने समाप्त किया आंदोलन

*14* रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में पेश हुआ चढ़ावे और खर्चे का ब्योरा, एक साल में रामलला को मिली 363 करोड़ से ज्यादा की राशि

*15* कोई नहीं है टक्कर में! चीन को पीछे छोड़ रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार बना भारत

*16* नीरज चोपड़ा ने दिखाया 'सिक्स का दम', डायमंड लीग में पेरिस ओलंपिक का अपना रिकॉर्ड तोड़ा।
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*24- अगस्त - शनिवार*

👇🏻
*===========================*

*सोशल मीडिया पर वायरल विडियो सरपंच पुत्र के साथ मारपीट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार*

https://jhunjhununewz.com/case_of_assault_on_sarpanch_son/

*1* मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया, बोले- मैंने पुतिन की आंख से आंख मिलाकर कहा, यह युद्ध का समय नहीं

*2* आप पुतिन को रोक सकते हैं', भारत की मध्यस्थता से संभावित युद्धविराम पर बोले जेलेंस्की

*3* दूसरा यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन भारत में हो',यह एक बड़ा देश है और सबसे बड़ा महान लोकतंत्र है।जेलेंस्की ने पीएम मोदी के सामने रखा प्रस्ताव

*4* पुरानी पेंशन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, PM मोदी की आज राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक

*5* नेपाल बस हादसा: 24 भारतीयों के शवों को महाराष्ट्र लाएगा वायुसेना का विशेष विमान; मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 41,मध्य नेपाल में शुक्रवार को एक भारतीय यात्री बस के मर्सियांगडी नदी में गिर जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।शुक्रवार रात तक यह आंकड़ा 27 था। बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं।

*6* आज नक्सल विरोधी अभियानों के लिए बैठक करेंगे गृहमंत्री शाह, कल भी रहेगा संवाद का सिलसिला

*7* J&K में कांग्रेस-NC गठबंधन पर शाह ने पूछे 10 सवाल, कहा- क्या कांग्रेस राज्य के अलग झंडे के समर्थन में है; कल हुआ था अलायंस का ऐलान

*8* सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाई, कहा- इनसे इंसानों को खतरा, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन भी तत्काल रोकें

*9* हाईकोर्ट की सख्ती, कहा- महाराष्ट्र बंद आहूत न करें कोई भी राजनीतिक दल या हस्तियां, 24 का बंद वापस

*10* राजस्थान में भी RSS की गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे सरकारी कर्मचारी, भजनलाल सरकार ने हटाया प्रतिबंध

*11* देश का मानसून ट्रैकर: 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, MP में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर

*12* पुणे के 2 व्यक्ति 25KG सोना पहनकर तिरुमला मंदिर पहुंचे, इसकी कीमत 180 करोड़ रुपए; गोल्डन गाइज के नाम से जाने जाते हैं

*13* रिलायंस की 47वीं AGM 29 अगस्त को होगी, जियो और रिटेल बिजनेस की लिस्टिंग टाइमलाइन का ऐलान होगा, न्यू एनर्जी बिजनेस पर अपडेट देगी कंपनी
*==============================*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*🪷 25 अगस्त रविवार 🪷*

👇🏻👇🏻👇🏻
*====================*

*खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट*

*अब इन लोगों को नहीं मिलेगा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ, लिस्ट से किए जाएंगे बाहर*

https://jhunjhununewz.com/big_update_khadya_suraksha_yojana/

*1* पीएम मोदी आज 113वीं बार मन की बात करेंगे, पिछली बार पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, टाइगर डे, वनों के संरक्षण पर बात की थी

*2* पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के जलगांव व राजस्थान के जोधपुर का दौरा करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में उन 11 लाख नई 'लखपति दीदी' को सम्मानित करेंगे,शाम 4:30 बजे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और राजस्थान हाईकोर्ट संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे

*3* UPS: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात! यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी, 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा, यह एक अप्रैल 2025 से लागू होगी

*4*  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है

*5* नई पेंशन स्कीम UPS पर फूटा कर्मचारी संगठनों का गुस्सा, बोले ये मंजूर नहीं, OPS के लिए होगा आंदोलन, लंबे समय तक पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाने वाले 'नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत' के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह पटेल, कहते हैं कि सरकार ने यूपीएस लाकर कर्मचारियों के साथ छल किया है

*6* अंतिम चरण में नक्सलवाद से लड़ाई': अमित शाह बोले- मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सल समस्या से मुक्त होगा देश

*7* 'वामपंथी उग्रवाद का अब होगा खात्मा', सात राज्यों के साथ अमित शाह ने किया मंथन, बोले- अब समय आ गया है... अंतिम चरण में नक्सलवाद से लड़ाई': अमित शाह बोले- मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सल समस्या से मुक्त होगा देश

*8* अमित शाह ने कहा कि पिछले 4 वर्ष में वामपंथी उग्रवाद के कारण करीब-करीब 17 हजार लोगों की जान गई है, नक्सल आंदोलन से जुड़े हो या सीएफजीएफ के जवान हो चाहे नागरिक हो 17 हजार लोगों की जान इस समस्या के कारण गई है। जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी, इस समस्या को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया।

*9* राहुल बोले- मोदी शहंशाह वाला मॉडल चाह रहे थे, हमने संविधान माथे लगवा दिया; देश में हुनर की कोई इज्जत नहीं, ‘लोगों के पास हुनर, फिर भी नहीं सिस्टम का हिस्सा’, राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की दोहराई मांग

*10* भारत तभी सुपर पावर बनेगा जब 90 फीसदी लोगों की भागीदारी होगी, उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा, मोदी जी के गले लगने से भारत सुपर पावर नहीं बन पाएगा- राहुल गांधी

*11* अगर जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने से राजनीति में नुकसान होगा तब भी यह मुद्दा उठाता रहुगा,जाति जनगणना को रोका नहीं जा सकता, जनता ने मन बना लिया है और उसने ऑर्डर दे दिया है, पीएम को यह आर्डर कबूल कर लेना चाहिए, पीएम अगर यह आर्डर नहीं मानेंगे तो यह काम दूसरे प्रधानमंत्री को करना होगा - राहुल गांधी

*12* भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, जम्मू-कश्मीर-हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए तय होंगे प्रत्याशी

*13* देशभर में 768 पार्टी कार्यालय बनाएगी भाजपा, जेपी नड्डा ने किया एलान; 96 दफ्तरों पर काम जारी

*14* लड़कियों पर हाथ डालने वालों को बना देना चाहिए नपुंसक, बदलापुर रेप केस पर भड़के अजित पवार

*15* '5 दिनों की लगातार छुट्टी...', हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने के लिए BJP ने आयोग को लिखा पत्र, कांग्रेस बोली- डर गई भाजपा, हरियाणा से छुट्टी होना तय, इसलिए बहाना बना रहे;

*16* बीजेपी ने तर्क देते हुए कहा कि 28 सितंबर (शनिवार) और 29 सितंबर (रविवार) है। इस दिन सरकारी और निजी संस्था बंद रहते हैं। एक अक्टूबर को प्रदेश में वोटिंग होगी। इसलिए इस दिन अवकाश रहेगा। दो अक्टूबर को गांधी जयंती है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।सिर्फ 30 सितंबर का दिन खाली है। लोग एक दिन की छुट्टी लेकर पांच दिनों के अवकाश पर बाहर जा सकते हैं। ऐसे में वोट प्रतिशत में भारी कमी आएगी

*17* शिखर धवन का संन्यास- कई पारियों की वजह से गब्बर कहलाए, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप का एवरेज कोहली से अच्छा; डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक,धवन के संन्यास पर सहवाग...तुमने मोहाली में मेरी जगह ली, शमी की पोस्ट- आप भारतीय क्रिकेट के गब्बर