GyaanMantra.in
89 subscribers
140 photos
1 video
80 files
310 links
This channel provide free pdf,written Content and Video Lecture which helps you to prepare for all competitive exams.

Website- GyaanMantra.in

Youtube Subscription Completely Free
link-https://www.youtube.com/GyaanMantra24
Download Telegram
लिंग- हू- फेन किस देश का पकवान है? महत्वपूर्ण है? 

उत्तर-  हांगकांग का

2. ब्रेल लिपि की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?

 उत्तर-  लुई ब्रेल ने 

3. ब्रेल लिपि में कितने बिंदु होते हैं?

 उत्तर- 6 

4. किस राज्य में घर बारिश के चलते जमीन से 10 से 12 फुट ऊंचे बने होते हैं?

 उत्तर- असम

5. जम्मू कश्मीर में चाय को क्या कहा जाता है?

उत्तर-  काहवा

6. वल्लम क्या है?

 उत्तर-  वल्लम लकड़ी से बनी छोटी नाव को कहते हैं जो केरल में चलती है। 

7. एक हाथी एक दिन में लगभग कितने किलोग्राम पत्ते और झाड़ियां खा लेता है?

 उत्तर- 100  किलोग्राम से ज्यादा

8. खेजड़ी के पेड़ किस राज्य में मिलते हैं?

 उत्तर-  राजस्थान

9. मधुमक्खी के पालन के लिए कौन सा समय उचित होता है?

 उत्तर-  अक्टूबर से दिसंबर


10. कर्णनम मल्लेश्वरी किस खेल से संबंधित है?

 उत्तर- वेटलिफ्टिंग 

11. केरल में किन फूलों से सब्जी बनाई जाती है?

 उत्तर-  केले के फूलों से

12. महाराष्ट्र में किन फूलों से सब्जी बनाई जाती है?

उत्तर –  सहजन के फूलों से 

13. मधुबनी चित्रकला का संबंध किस राज्य से है?

 उत्तर- बिहार


14. उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला इत्र के लिए प्रसिद्ध है?

 उत्तर-  कन्नौज

15. किन लकड़ियों पर दीमक नहीं लगती है?

 उत्तर- नीम और कीकर की लकड़ियों पर

16. ‘कलचिड़ी’ (इंडियन रोबिन) अपना घोंसला कहां बनाती है?

उत्तर-  पत्थरों के बीच

17. कोयल अपने अंडे कहां देती है?

 उत्तर- कौए के घोंसले में 

18. रेगिस्तानी – ओक का पेड़ कहां पाया जाता है?

 उत्तर-  ऑस्ट्रेलिया 

19.  केरल में जमीन के नीचे क्या उगाया जाता है?

 उत्तर- टैपिकोआ 

20. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?

 उत्तर- 16 सितंबर 
#NEP2020
Q.1 नई शिक्षा नीति 2020 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को क्या नाम दिया गया है?

(a) development minister

(b) human resource ministry

(c) education ministry

(d) new education ministry

Ans-(c)

Q.2 नई शिक्षा नीति 2020 में 10+2 शिक्षा नीति का नया पैटर्न क्या है ?

(a) 5+ 3+ 4 + 3

(b) 5+3+3+4

(c) 5 + 4 +3 +4

(d) 5+ 4 +3+4

Ans-(b)

Q.3 2020 की नई शिक्षा नीति में संख्या 5 को किस चरण में कहा जाता है ?

(a) middle stage

(b) foundation stage

(c) Secondary stage

(d) preparatory stage

Ans-(b)

Q.4 न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 में किस वर्ग का कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू होगा ?

(a) class-5

(b) class -6

(c) class -7

(d) class -8

Ans-(b)

Q.5 नई शिक्षा नीति 2020 किसने तैयार की है ?

(a) Kothari aayog

(b) c kasturirangan samiti

(c) CBSE

(d) Indian planning commission

Ans-(b)

Q.6 नई शिक्षा नीति 2020 के अध्यक्ष कौन है ?

(a)Dr. k Kasturi Ranjan

(b) Narendra Modi

(c) Ramesh pokhriyal

(d) none of these

Ans-(a)

Q.7 नई शिक्षा नीति के अनुसार अब पीएचडी करने के लिए क्या आवश्यक है ?

(a) 3 year bachelor degree

(b) 5 year bachelor degree

(c) 4 years bachelor degree

(d) 2 years bachelor degree

Ans-(c)

Q.8 जीडीपी का कितना प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 में खर्च किया जाएगा ?

(a) 5%

(b) 6%

(c) 7%

(d) 4%

Ans-(b)

Q.9 Law और मेडिकल एजुकेशन को छोड़कर समस्त उच्च शिक्षा के लिए एकल निकाय के रूप में किस आयोग का गठन किया जाएगा

(a) HECI

(b) HETI

(c) NHEB

(d) NRFI

Ans-(a)

Q.10 नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार वोकेशनल कोर्स किस कक्षा से शुरू किए जाएंगे ?

(a) class- 5

(b) class-6

(c) class-8

(d) class-7

Ans-(b)

Q.11 कितने वर्षों के बाद भारत में नई शिक्षा नीति 2020 की घोषणा की गई ?

(a) 34 वर्ष

(b) 52 वर्ष

(c) 35 वर्ष

(d) 33 वर्ष

Ans-(a)

Q.12 नई शिक्षा नीति नीति 2020 में कौन सी भाषा को कक्षा 5 तक खत्म कर दिया गया है?

(a) English

(b) Hindi

(c) Urdu

(d) Sanskrit

Ans-(a)

Q.13 नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पांचवी कक्षा तक की शिक्षा किस भाषा में होगी ?

(a)फ्रेंच भाषा

(b) अंग्रेजी भाषा

(c) मातृभाषा स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा

(d) संस्कृत भाषा

Ans-(c)

Q.14 नई शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य किस वर्ष तक 3 से 18 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान कराना है ?

(a) वर्ष 2040 तक

(b)वर्ष 2025 तक

(c) वर्ष 2030 तक

(d) वर्ष 2035 तक

Ans-(c)

Q.15 किस वर्ष तक स्कूली शिक्षा में 100% के साथ माध्यमिक स्तर तक Education for all का लक्ष्य रखा गया है?

(a) वर्ष 2040 तक

(b) वर्ष 2030 तक

(c) वर्ष 2025 तक

(d) वर्ष 2035 तक

Ans-(b)

Q.16 किस वर्ष तक उच्च प्राथमिक स्तर में 50% GER पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) वर्ष 2040 तक

(b) वर्ष 2035 तक

(c) वर्ष 2045 तक

(d) वर्ष 2030 तक

Ans-(b)