GyAAnigk: The Knowledge Hub
1.76K subscribers
2.32K photos
7 videos
457 files
2.79K links
दोस्तों हम आपको सबसे best सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से जुड़े पोस्ट प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

Our Website :- https://www.gyaanigk.in
YouTube Channel :- https://youtube.com/@GyAAnigk
Download Telegram
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भोपाल नगर निगम ने गुरुवार को ही अभिनेता रजा मुराद को भोपाल नगर निगम का स्वच्छता दूत बनाया था.



इसके तहत रजा मुराद को शहर वासियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देने जाना था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही नगरीय विकास मंत्री ने रजा मुराद को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर से हटाने के लिए नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखा है.



नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विशेष सहायक राजेन्द्र सिंह सेंगर ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर को पत्र भेजा है. इसमें लिखा है, ''माननीय मंत्री जी के संज्ञान में आया है कि नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता के लिए फिल्म कलाकार रजा मुराद को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है.



जबकि ब्रांड अंबेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए, जिसने स्वच्छता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया हो अथवा भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो.



अतः उक्त के संबंध में माननीय मंत्री जी द्वारा तत्काल आदेश निरस्त करने एवं किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो या स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो ऐसे व्यक्ति या संस्था को ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है.''


कांग्रेस का समर्थन बना वजह



मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी और निर्देश के बाद नगर निगम कमिश्नर के वीएस चौधरी ने आदेश निरस्त कर दिया.



इसके पीछे यह वजह बताई जा रही है कि फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल की एक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया था.


इससे बीजेपी सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह को भोपाल नगर निगम का यह फैसला रास नहीं आया.
देश में हर साल 24 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations) की शुरुआत होती है लेकिन अब से हमेशा 23 जनवरी से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी. इस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी अब इसमें शामिल कर लिया जाएगा.



नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. यानी अब से हर साल सुभाष चंद्र बोस की जयंती के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी.



1950 से हर साल समारोह का आयोजन



गौरतलब है कि 1950 से हर साल देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और इस अवसर पर भारतीय सैन्य बल अपने पराक्रम का प्रदर्शन करते हैं.



इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से कला और संस्कृति को समर्पित झांकी प्रस्तुत की जाती है जिसमें देश की विविधता की झलक मिलती है.



इस समारोह को करीब 2 लाख लोग सामने से देखते हैं. हालांकि कोरोना के मद्देनजर पिछले साल सिर्फ 45 सौ लोगों को टिकट मिले थे. रक्षा मंत्रालय के उपर समारोह का सफलतापूर्वक करने की जिम्मेदारी होती है.


अगस्त से शुरू हो जाती है तैयारी



समारोह में भाग लेने वाले सभी प्रदर्शनों की तैयारी अगस्त से ही शुरू हो जाती है. सभी प्रतिभागियों को 26 जनवरी से 600 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. इसके लिए इंडिया गेट के सामने कैंप लगता है.



रिहर्सल के दौरान प्रतिभागियों को 12 किलोमीटर का सफर तय करना होता है जबकि 26 जनवरी को उन्हें 9 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. सभी कार्य़क्रम पूर्व नियोजित होते हैं और इसके लिए कई दिन पहले से रिहर्सल किया जाता है.



केंद्र का बड़ा फैसला, अब नेताजी के जन्मदिन से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह



29 को बीटिंग द रिट्रीट के साथ खत्म होता है समारोह 24 जनवरी से गणतंत्र दिवस की औपचारिक शुरुआत हो जाती है जिसका समापन 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट (Beating The Retreat) कार्यक्रम के साथ हो जाता है.


इस दौरान सेना की तीनों शाखाएं पारंपरिक धुन बजाते हुए मार्च करती हैं. विजय चौक में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति होते हैं. इस दौरान राष्ट्रपति से गणतंत्र दिवस समारोह खत्म करने की अनुमति मांगी जाती है. अब नेताजी के जन्मदिवस 23 जनवरी से ही गणतंत्र दिवस की शुरुआत हो जाएगी.
* उपयोगी जानकारी *


❇️ प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का 83 वर्ष की आयु में निधन, देश में शोक की लहर।



❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी आज रात 8:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए World Economic Forum के दावोस एजेंडा में ‘State of the world को संबोधित करेंगे।



❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 157.83 करोड़ से अधिक हुआ।



❇️ पिछले 24 घंटे में 2,58,089 नए मामले दर्ज किए गए।



❇️ ओमिक्रॉन के अब तक 8,209 मामले दर्ज।



❇️ वर्तमान में साप्ताहिक मामलों का Positivity rate 14.41% है।
देश में अब हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day) के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को इस बात की अनाउंसमेंट की. पीएम मोदी ने देश की स्टार्टअप यूनिट्स को नए भारत का ‘आधार-स्तंभ’ बताया.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अलग-अलग सेक्टर के स्टार्टअप कारोबारियों को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि स्टार्टअप की यह संस्कृति देश के दूर-दराज क्षेत्रों तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया है.’’


स्टार्टअप नए भारत का आधार-स्तंभ बनेंगे



खबर के मुताबिक, मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके सभी सुझावों, विचारों और इनोवेशन को सरकार से पूरा समर्थन मिलेगा.



उन्होंने कहा कि स्टार्टअप (National Startup Day india) नए भारत का आधार-स्तंभ बनेंगे और देश ‘भारत के लिए इनोवेशन’ और ‘भारत से इनोवेशन’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेगा.



आज देश में 60,000 से ज्यादा स्टार्टअप इकाइयां



प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 में जहां चार हजार पेटेंट को स्वीकृति मिली थी, वहीं पिछले वर्ष इनकी संख्या 28 हजार से ज्यादा हो गई. उन्होंने कहा कि आज देश में 60,000 से ज्यादा स्टार्टअप इकाइयां हैं.



इनमें से 42 यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) हैं. मोदी ने कहा कि भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए अनुसंधान और विकास में निवेश सरकार की
अडाणी समूह और किस देश की सबसे बड़ी "इस्पात निर्माता कंपनी पॉस्को" ने भारत में व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए एक गैर बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Anonymous Quiz
7%
Japan
24%
Bangladesh
41%
South Korea
10%
Qatar
19%
Singapore
कौन सा राज्य पहली बार "World Handicapped T-20 Cricket Championship 2023" की मेजबानी करेगा?
Anonymous Quiz
14%
कर्नाटक
28%
पश्चिम बंगाल
25%
मध्य प्रदेश
9%
छत्तीसगढ़
23%
केरल
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने 8 सीटर व्हीकल के लिए कम से कम कितने एयर बैग अनिवार्य कर दिया है?
Anonymous Quiz
9%
4 Air Bag
13%
5 Air Bag
61%
6 Air Bag
8%
7 Air Bag
9%
8 Air Bag
भारत ने किस पड़ोसी देश को घटते विदेशी भंडार के निर्माण और खाद्य आयात के लिए 900 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है?
Anonymous Quiz
14%
Afganistan
22%
Bangladesh
23%
Bhutan
6%
Pakistan
35%
Sri Lanka
"Global Private Banking Awards 2021" में भारत के किस बैंक को सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक के के रूप में नामित किया गया है?
Anonymous Quiz
7%
Axis Bank
16%
IDFC Bank
31%
SBI Bank
7%
IOB Bank
39%
HDFC Bank
* उपयोगी जानकारी *



❇️ पीएम मोदीजी ने कल रात 8:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दावोस एजेंडा समिट में 'स्टेट ऑफ वर्ल्ड' को संबोधित करेंगे।

🔗 यहाँ देखें: youtu.be/xVFcmqHqoCw



❇️ कुल 157 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।



🔸 48 लाख से अधिक लोगों को ऐहतियाती डोज लगाई गई।



🔸 15-17 वर्षीय आयुवर्ग को 3.55 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई।



🔸 65.98 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।



❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 158.12 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई है: सरकार



❇️ दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की कुल संख्या 89,000 से अधिक पहुँच गई है।



❇️ यूएई से मुंबई पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आगमन पर सात-दिवसीय होम क्वारंटाइन और RT-PCR Test में छूट दी गई है।



❇️ परीक्षा पे चर्चा 2022 में पीएम मोदीजी के साथ संवाद में भाग लेने के लिए अब मात्र 3 दिन बचे है।

🔗 जल्द पंजीकरण करें: https://innovateindia.mygov.in/ppc-2022/



❇️ बढ़ते कोविड मामलों के बीच वर्चुअल लर्निंग में सहायता के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा सभी को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करने का दावा करने वाली खबर गलत एवं भ्रामक है।
लोकसभा से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न भाग-4 - QuiZ GyAAnigk


A.. भूतपूर्व संसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था को किस वर्ष लागू किया गया था?


B.. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?


C.. लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है?


D.. लोकसभा का नेता कौन होता है?


E.. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?



https://quiz.gyaanigk.in/2022/01/loksabha-70-gk-question-answer-in-hindi-4.html
GyAAnigk: The Knowledge Hub pinned «लोकसभा से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न भाग-4 - QuiZ GyAAnigk A.. भूतपूर्व संसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था को किस वर्ष लागू किया गया था? B.. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है? C.. लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता…»
Daily Current Affairs In Hindi

__Date :- 18/ January (01) /2022
Day :- Tuesday/ मंगलवार
DCA Dose :- 392__


प्रश्न 1:- किस केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने पहला पॉडकास्ट "किस्सा खाकी का" लॉन्च किया है?
उत्तर :- दिल्ली पुलिस ने।

प्रश्न 2:- किस मंत्रालय ने 'ऑनलाइन रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल' की स्थापना की है?
उत्तर :- रक्षा मंत्रालय ने।

प्रश्न 3:- किस देश के दुतावास ने बांग्लादेश के ढाका शहर में कोविड-19 वैक्सीन की 9.6 मिलियन खुराक दान की है?
उत्तर :- अमेरिकी दूतावास ने।

प्रश्न 4:- महान कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज जी का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर :- 83 वर्ष की उम्र में।

प्रश्न 5:- "16वें भारत डिजिटल शिखर सम्मेलन 2022" को किसने संबोधित किया है?
उत्तर :- पीयूष गोयल जी ने।

प्रश्न 6:- टूर्नामेंट के Debu में पुरुष एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
उत्तर :- लक्ष्य सेन।

प्रश्न 7:- भारतीय ऐतिहासिक अनुसन्धान परिषद् का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
उत्तर :- प्रोफ़ेसर रघुवेन्द्र तंवर।

प्रश्न 8:- 2021 में फोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार "सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों के सूची में भारतीय शटलर पीवी सिंधु" किस स्थान पर रही हैं?
उत्तर :- सातवें स्थान पर।

प्रश्न 9:- हाल ही में किस देश ने कोविड-19 टीकाकरण का 1 वर्ष पूरा किया है?
उत्तर :- अपने प्यारे देश भारत ने।

प्रश्न 10:- किस देश ने पहली बार "National Security Policy" की शुरुआत की है?
उत्तर :- पड़ोसी देश पाकिस्तान ने।

प्रश्न 11:- भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच "PASSEX 2022" सैन्य अभ्यास का आयोजन अरब सागर में किया गया है?
उत्तर :- रूस।

प्रश्न 12:- किस केंद्रीय मंत्री ने टीकाकरण कार्यक्रम के 1 वर्ष को चिन्हित करने के लिए "स्मारक डाक टिकट" जारी किया है?
उत्तर :- मनसुख मांडवीया जी ने।

प्रश्न 13:- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शांति पुरस्कार।

प्रश्न 14:- YES Mutual Fund का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
उत्तर :- White Oak Capital Mutual Fund.

प्रश्न 15:- हाल ही में Mrs World 2022 का खिताब किसने जीता है?
उत्तर :- शायलीन फोर्ड।


Written And Published By :-
https://www.gyaanigk.in
30+gk-in-hindi-question-answer.pdf
649.5 KB
30+gk-in-hindi-question-answer.pdf
डिजिटल दुनिया में अब दिल्ली पुलिस भी एक के बाद एक नए कदम रखा है। डिजिटलाइजेशन के इस दौर में दिल्ली पुलिस ऑडियो प्रेजेंटेशन के जरिए अपनी बात अब दिल्ली की जनता तक पहुंचाएगी. डिजिटल ऑडियो प्रेजेंटेशन कर दिल्ली पुलिस पॉडकास्ट की दुनिया में कदम रखने जा रही है.



जनता के साथ जुड़ेगी दिल्ली पुलिस



दिल्ली पुलिस ने इसे ‘किस्सा खाकी का’ नाम दिया है. अपने इस पॉडकास्ट के जरिए दिल्ली पुलिस क्राइम की, इन्वेस्टीगेशन की, मानवता की अनसुनी कहानियों को ऑडिओ के माध्यम से जनता के साथ जुड़ेगी.



16 जनवरी 2022 से दोपहर डिजिटल रूप से प्रसारित किया गया पॉडकास्ट


दिल्ली पुलिस का पहला पॉडकास्ट रविवार 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे सोशल मीडिया हैंडल पर डिजिटल रूप से प्रसारित किया गया. पॉडकास्ट दिल्ली पुलिस और जनता के बीच एक नया बंधन बनाने का जरिया होगा.



पुलिस के सामने क्या-क्या चुनौतियां आती हैं और पुलिस उन चुनौतियों से कैसे निपटती है ऑडियो के माध्यम से जनता को समझाया जाएगा.



सभी रैंक कर्मियों ने दी अपनी असाधारण सेवाएं


'किस्सा खाकी का' नाम के शीर्षक वाले इस पॉडकास्ट में दिल्ली पुलिस कर्मियों के सभी रैंक कर्मियों ने अपनी असाधारण सेवाएं दी है उन सभी के बारे में जानकारी दी गई है.
पेंशनधारकों के लिए काम की खबर है. अब आपको पेंशन से जुड़ी समस्याओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए सरकार ने एक खास ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) तैयार किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 'आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे' इस नए पोर्टल का ऐलान किया.



रक्षा मंत्री ने दी जानकारी


इस खास पोर्टल का नाम है 'रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल' जिसके जरिए पूर्व सैनिक अपनी शिकायत सीधे पूर्व सेनानी कल्याण विभाग (DESW) में दर्ज कर सकते हैं.



राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'मुझे रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल बनने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.



इस पोर्टल का उद्देश्य ईएसएम की पारिवारिक पेंशन (Family Pension) से जुड़ी शिकायतों और उनके आश्रितों की शिकायतों का निवारण करना है.



ये पोर्टल वर्तमान और भविष्य में सभी पेंशनभोगियों की मदद करेगा. इतना ही नहीं इस पोर्टल की मदद से पेंशनभोगियों के आश्रितों की शिकायतों का भी निवारण कर सकते हैं.'





शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया



रक्षा मंत्री ने बताया कि इस खास पहल से कोई भी पूर्व सैनिक इस पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

A- इसके लिए इसके पूर्व सैनिकों को अपने मोबाइल नंबर से खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा.

B- इसके लिए सबसे पहले इस पोर्टल पर विजिट करें.

C- अब यहां मांगी गई जानकारी को सही-सही भरें.

D- अब अपने मोबाइल नंबर से खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करें.

E- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

F- अब अपनी ओटीपी यहां दर्ज करें.

G- इसके बाद, ईमेल-आईडी रजिस्टर करें.

H- अब पोर्टल द्वारा आपके ईमेल पर शिकायत में चल रही कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी.
ढाका में अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को बांग्लादेश को फाइजर COVID 19 वैक्सीन की 9.6 मिलियन खुराक दान की। सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत अर्ल मिलर ने कहा कि बांग्लादेश को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए वैक्सीन दान कर दी गई है।



इसके साथ, अमेरिका ने बांग्लादेश को COVID-19 वैक्सीन की 28 मिलियन से अधिक खुराक दान की हैं। राजदूत मिलर ने कहा कि लाखों और रास्ते में हैं और अमेरिका COVID 19 के खिलाफ लड़ाई में बांग्लादेश के साथ खड़ा रहेगा।



अमेरिकी दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि फाइजर टीकों की डिलीवरी 2022 तक दुनिया भर में टीकों की एक अरब खुराक दान करके वैश्विक COVID 19 प्रतिक्रिया का नेतृत्व करने के लिए संयुक्त राज्य की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।



इसने कहा कि अमेरिका ने अपने राष्ट्रव्यापी COVID 19 टीकाकरण अभियान में बांग्लादेश के साथ काम करना जारी रखा और महामारी के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया को मजबूत किया।



अमेरिका ने टीकों के उचित प्रबंधन और प्रशासन पर 7000 से अधिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है।



अब तक US ने अपनी विभिन्न एजेंसियों जैसे USAID और अन्य के माध्यम से COVID संबंधित विकास और मानवीय सहायता में USD121 मिलियन से अधिक का योगदान दिया है।