GyAAnigk: The Knowledge Hub
1.75K subscribers
2.32K photos
7 videos
457 files
2.81K links
दोस्तों हम आपको सबसे best सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से जुड़े पोस्ट प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

Our Website :- https://www.gyaanigk.in
YouTube Channel :- https://youtube.com/@GyAAnigk
Download Telegram
14 जनवरी को भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिली। इसके एक दिन बाद 15 जनवरी को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।



विराट कोहली ने शनिवार की शाम को सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया था कि वे अब टेस्ट प्रारूप की कप्तानी भी नहीं करेंगे, लेकिन विराट ने सबसे पहले किस शख्स को कप्तानी छोड़ने की बात बताई थी और कब BCCI को जानकारी दी थी, इसका खुलासा भी हो गया है।



रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से विराट कोहली ने सबसे पहले टेस्ट कप्तानी छोड़ने की बात की थी।



शुक्रवार की रात को ही विराट ने उनको ये जानकारी दे दी थी कि वे टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने BCCI को अपने इस फैसले के बारे में बताया।



विराट ने राहुल द्रविड़ को अपने फैसले के बारे में बताने के बाद BCCI के सचिव जय शाह से टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बारे में बात की थी और उनका इस्तीफा उसी समय मंजूर कर लिया गया था।



4 महीने के अंदर विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप और IPL से भी कप्तानी छोड़ दी है।



सबसे पहले विराट कोहली ने 16 सितंबर 2021 को इस बात का ऐलान किया था कि वे टी20 विश्व कप 2021 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे।



इसके तीन दिन बाद 19 सितंबर को उन्होंने आईपीएल की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। वहीं, 8 दिसंबर को उनसे वनडे इंटरनेशनल टीम की कप्तानी छीन ली गई, जबकि 15 जनवरी को खुद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया।
* उपयोगी जानकारी *


❇️ भारत में आज टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा हुआः


🔸 17 सितंबर 2021 को 2.5 करोड़ का सबसे अधिक एकदिवसीय टीकाकरण


🔸 एक साल के भीतर 156 करोड़ वैक्सीन डोज के साथ सबसे तेज टीकाकरण अभियान


🔸 12 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में पहली वैक्सीन डोज का 100% टीकाकरण कवरेज


🔸 कोविन के साथ सुरक्षित डिजिटल पंजीकरण


🔸 वैक्सीन मैत्री के अंतर्गत 79 देशों को वैक्सीन की आपूर्ति


❇️ 1.38 लाख रिकवरीज के साथ, वर्तमान में रिकवरी रेट 94.51% है।


❇️ पिछले 24 घंटे में 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए।


❇️ दैनिक मामलों का पॉजिटिविटी रेट 16.28% है।


❇️ अब तक 70.24 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके है।
रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों की सालों पुरानी मांग पूरी कर दी है. ट्रेन में तैनात रहने वाले गार्ड (Train Guard) को अब ट्रेन मैनेजर (Train Manager) के नाम से जाना जाएगा.



इस बारे में रेलवे बोर्ड (Railway Board) की तरफ से सभी रेलवे के जनरल मैनेजर्स को पत्र जारी क‍िया गया है. रेलवे कर्मचारी यून‍ियन की तरफ से प‍िछले काफी समय से इस बदलाव की मांग की जा रही थी.


तत्‍काल प्रभाव से लागू किया जाएगा फैसला



इस फैसले को तत्‍काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. सार्वजन‍िक रूप से इंड‍ियन रेलवे के ऑफ‍िश‍ियल अकाउंट पर भी इसकी घोषणा कर दी गई है. रेलवे बोर्ड के फैसले कर्मचारियों की सालों पुरानी मांग पूरी हुई है.



2004 से गार्ड का पदनाम बदलने की मांग की जा रही थी. इसके पीछे तर्क द‍िया जा रहा था क‍ि गार्ड का काम सिर्फ सिग्नल के लिए झंडी और टार्च दिखाना नहीं है.



जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं


ट्रेनों में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही पार्सल सामग्री का निष्पादन, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन की संरक्षा भी गार्ड के जिम्मे है.


ऐसे में पदनाम बदलना काफी जरूरी है. रेलवे अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि पदनाम बदलने से जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं होगा.


पुराना पदनाम- नया पदनाम



1.. Assistant Guard-Assistant Passenger Train Manager

2..Goods Guard-Goods Train Manager

3.. Senior Goods Guard-Senior Goods Train Manager

4.. Senior Passenger Guard-Senior Passenger Train Manager

5.. Mail/Express Guard-Mail/Express Train Manager
अंडर-19 लड़कियों के एकल बैडमिंटन में नंबर-1 स्थान हासिल करने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं?
Anonymous Quiz
10%
मालिनी धोनी
48%
तस्नीम मीर
23%
रोमा सेठिया
10%
किंजल सिंह
9%
काजल साहू
वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021 के अनुसार पिछले 2 वर्षों में देश के कुल वन और वृक्षों से भरे क्षेत्र में कितने वर्ग किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है?
Anonymous Quiz
38%
2261 वर्ग किलोमीटर
22%
2367 वर्ग किलोमीटर
22%
3987 वर्ग किलोमीटर
8%
4034 वर्ग किलोमीटर
10%
5629 वर्ग किलोमीटर
किस देश ने 7 महीने बाद ट्विटर से प्रतिबंध हटा दिया है?
Anonymous Quiz
17%
Ethiopia
28%
Brazil
19%
Iran
30%
Nigeria
6%
Qatar
किस देश में बनी विश्व का सबसे भारी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान 'White Swan Tu-160M' बॉम्बर ने पहली उड़ान भरी है?
Anonymous Quiz
58%
Russia
11%
Australia
22%
Newzealand
8%
Pakistan
2%
Uganda
विश्व का सबसे उम्रदराज स्थलीय जीव कौन सा बना है?
Anonymous Quiz
10%
Oldest Cockatoo
15%
The Tuatara
31%
Oldest Living Elephant 🐘
9%
Longest-living Albatross
35%
Johnathan Turtle 🐢
* उपयोगी जानकारी *



❇️ कोविड के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ते हुए, भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान ने आज एक वर्ष पूरा किया।



❇️ कुल 157 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।


🔸 72.06% पात्र आबादी को पूरी तरह से वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।



❇️ हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बना रहे हैं: पीएम



❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने प्रतिवर्ष 16 जनवरी को स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।



❇️ तमिलनाडु में पहली से बारहवीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।



❇️ भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, आइए हम अपने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के असाधारण प्रयासों को सलाम करें: youtu.be/rbfQljZIYlg
Daily Current Affairs In Hindi

__Date :- 17/ January (01) /2022
Day :- Monday/ सोमवार
DCA Dose :- 391__


प्रश्न 1:- किस शहर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लोंगेवाला में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया गया है?
उत्तर :- जैसलमेर में।

प्रश्न 2:- भोपाल नगर निगम द्वारा किस अभिनेता को "स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर" के पद से हटाया गया है?
उत्तर :- रजा मुराद।

प्रश्न 3:- गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी हर वर्ष 24 जनवरी के बजाय कब से शुरू किया जाएगा?
उत्तर :- 23 जनवरी से।

प्रश्न 4:- "लोसांग महोत्सव" किस राज्य में मनाया गया है?
उत्तर :- सिक्किम में।

प्रश्न 5:- किस दिन को अब से प्रत्येक वर्ष "राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस" के रूप में मनाया जाएगा?
उत्तर :- प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को।

प्रश्न 6:- किस केंद्रीय मंत्री ने श्रीलंका के वित्त मंत्री तुलसी राजपक्षे के साथ आभासी बैठक की है?
उत्तर :- विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर जी ने।

प्रश्न 7:- किस राज्य सरकार ने कोविड-19 उछाल के बीच निकाय चुनाव स्थगित कर दिए हैं?
उत्तर :- पश्चिम बंगाल ने।

प्रश्न 8:- पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में "North East on Wheels Campaign" की शुरुआत किसने की है?
उत्तर :- मीनाक्षी लेखी।

प्रश्न 9:- संसद का बजट सत्र कब से शुरू होगा?
उत्तर :- 31 जनवरी से।

प्रश्न 10:- 20वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कौन सी संस्था कर रही है?
उत्तर :- Rambo Film Society।

प्रश्न 11:- किस राज्य सरकार ने टीकाकरण न करने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है?
उत्तर :- हरियाणा राज्य सरकार ने।

प्रश्न 12:- किस देश ने अपने फायरिंग अभ्यास में "रेलवे जनित मिसाइल" का परीक्षण किया है?
उत्तर :- उत्तर कोरिया ने।

प्रश्न 13:- "ऊंटों के लिए विश्व का पहला होटल" किस देश में बनाया गया है?
उत्तर :- सऊदी अरब में।

प्रश्न 14:- 1 महीने में 92.6 करोड़ से अधिक UPI लेन-देन की उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला बैंक कौन सा बना है?
उत्तर :- पेटीएम पेमेंट बैंक।

प्रश्न 15:- किस राज्य सरकार ने यूनाइटेड किंगडम में "पेनीक्यूइक की प्रतिमा" को स्थापित की है?
उत्तर :- तमिलनाडु राज्य सरकार ने।


Written And Published By :-
https://www.gyaanigk.in
GyAAnigk: The Knowledge Hub pinned « Daily Current Affairs In Hindi __Date :- 17/ January (01) /2022 Day :- Monday/ सोमवार DCA Dose :- 391__ प्रश्न 1:- किस शहर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लोंगेवाला में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया गया है? उत्तर :- जैसलमेर में।…»
भारत में 15 जनवरी बेहद खास है। भारतीय सेना आज अपना 74वां स्थापना दिवस मना रही है, तो वहीं देश के कई इलाकों में मकर संक्रांति का त्योहार भी मनाया जा रहा है। हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है।



आजादी के बाद भारत के फील्ड मार्शल केएम करियप्पा साल 1949 में ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। तब से ही आज के दिन आर्मी डे मनाया जाता है। भारतीय सेना के पहले चीफ थे केएम करियप्पा।



आर्मी डे के मौके पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमा पर इतिहास रच दिया है। भारतीय सेना ने राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 'खादी' से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया गया है।



खादी से बना यह तिरंगा 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है और इसका वजन करीब 1400 किलोग्राम है। इस झंडे को खादी ग्रामोद्योग ने बनाया है।




भारत-पाकिस्तान सीमा पर दुनिया में खादी से बने सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज को प्रमुखता से लगाया गया है। यह झंडा कई किलोमीटर दूर से ही स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।



आर्मी डे के दिन भारतीय सेना की वीरता औ देश के लिए सेना की कुर्बानी को याद किया जाता है। जैसलमेर में लगाया यह झंडा सेना के मनोबल को और बढ़ाएगा।



इस झंडे को 70 कारीगरों ने मिलकर 49 दिनों में तैयार किया है। झंडे को बनाने के लिए 4500 मीटर हाथ से काते और हाथ से बुने खादी के सूती ध्वजपट का इस्तेमाल किया गया है।



इससे पहले 2 अक्टूबर 2021 को महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती पर लेह में दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया गया था।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भोपाल नगर निगम ने गुरुवार को ही अभिनेता रजा मुराद को भोपाल नगर निगम का स्वच्छता दूत बनाया था.



इसके तहत रजा मुराद को शहर वासियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देने जाना था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही नगरीय विकास मंत्री ने रजा मुराद को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर से हटाने के लिए नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखा है.



नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विशेष सहायक राजेन्द्र सिंह सेंगर ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर को पत्र भेजा है. इसमें लिखा है, ''माननीय मंत्री जी के संज्ञान में आया है कि नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता के लिए फिल्म कलाकार रजा मुराद को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है.



जबकि ब्रांड अंबेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए, जिसने स्वच्छता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया हो अथवा भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो.



अतः उक्त के संबंध में माननीय मंत्री जी द्वारा तत्काल आदेश निरस्त करने एवं किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो या स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो ऐसे व्यक्ति या संस्था को ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है.''


कांग्रेस का समर्थन बना वजह



मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी और निर्देश के बाद नगर निगम कमिश्नर के वीएस चौधरी ने आदेश निरस्त कर दिया.



इसके पीछे यह वजह बताई जा रही है कि फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल की एक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया था.


इससे बीजेपी सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह को भोपाल नगर निगम का यह फैसला रास नहीं आया.
देश में हर साल 24 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations) की शुरुआत होती है लेकिन अब से हमेशा 23 जनवरी से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी. इस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी अब इसमें शामिल कर लिया जाएगा.



नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. यानी अब से हर साल सुभाष चंद्र बोस की जयंती के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी.



1950 से हर साल समारोह का आयोजन



गौरतलब है कि 1950 से हर साल देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और इस अवसर पर भारतीय सैन्य बल अपने पराक्रम का प्रदर्शन करते हैं.



इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से कला और संस्कृति को समर्पित झांकी प्रस्तुत की जाती है जिसमें देश की विविधता की झलक मिलती है.



इस समारोह को करीब 2 लाख लोग सामने से देखते हैं. हालांकि कोरोना के मद्देनजर पिछले साल सिर्फ 45 सौ लोगों को टिकट मिले थे. रक्षा मंत्रालय के उपर समारोह का सफलतापूर्वक करने की जिम्मेदारी होती है.


अगस्त से शुरू हो जाती है तैयारी



समारोह में भाग लेने वाले सभी प्रदर्शनों की तैयारी अगस्त से ही शुरू हो जाती है. सभी प्रतिभागियों को 26 जनवरी से 600 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. इसके लिए इंडिया गेट के सामने कैंप लगता है.



रिहर्सल के दौरान प्रतिभागियों को 12 किलोमीटर का सफर तय करना होता है जबकि 26 जनवरी को उन्हें 9 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. सभी कार्य़क्रम पूर्व नियोजित होते हैं और इसके लिए कई दिन पहले से रिहर्सल किया जाता है.



केंद्र का बड़ा फैसला, अब नेताजी के जन्मदिन से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह



29 को बीटिंग द रिट्रीट के साथ खत्म होता है समारोह 24 जनवरी से गणतंत्र दिवस की औपचारिक शुरुआत हो जाती है जिसका समापन 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट (Beating The Retreat) कार्यक्रम के साथ हो जाता है.


इस दौरान सेना की तीनों शाखाएं पारंपरिक धुन बजाते हुए मार्च करती हैं. विजय चौक में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति होते हैं. इस दौरान राष्ट्रपति से गणतंत्र दिवस समारोह खत्म करने की अनुमति मांगी जाती है. अब नेताजी के जन्मदिवस 23 जनवरी से ही गणतंत्र दिवस की शुरुआत हो जाएगी.
* उपयोगी जानकारी *


❇️ प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का 83 वर्ष की आयु में निधन, देश में शोक की लहर।



❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी आज रात 8:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए World Economic Forum के दावोस एजेंडा में ‘State of the world को संबोधित करेंगे।



❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 157.83 करोड़ से अधिक हुआ।



❇️ पिछले 24 घंटे में 2,58,089 नए मामले दर्ज किए गए।



❇️ ओमिक्रॉन के अब तक 8,209 मामले दर्ज।



❇️ वर्तमान में साप्ताहिक मामलों का Positivity rate 14.41% है।
देश में अब हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day) के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को इस बात की अनाउंसमेंट की. पीएम मोदी ने देश की स्टार्टअप यूनिट्स को नए भारत का ‘आधार-स्तंभ’ बताया.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अलग-अलग सेक्टर के स्टार्टअप कारोबारियों को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि स्टार्टअप की यह संस्कृति देश के दूर-दराज क्षेत्रों तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया है.’’


स्टार्टअप नए भारत का आधार-स्तंभ बनेंगे



खबर के मुताबिक, मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके सभी सुझावों, विचारों और इनोवेशन को सरकार से पूरा समर्थन मिलेगा.



उन्होंने कहा कि स्टार्टअप (National Startup Day india) नए भारत का आधार-स्तंभ बनेंगे और देश ‘भारत के लिए इनोवेशन’ और ‘भारत से इनोवेशन’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेगा.



आज देश में 60,000 से ज्यादा स्टार्टअप इकाइयां



प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 में जहां चार हजार पेटेंट को स्वीकृति मिली थी, वहीं पिछले वर्ष इनकी संख्या 28 हजार से ज्यादा हो गई. उन्होंने कहा कि आज देश में 60,000 से ज्यादा स्टार्टअप इकाइयां हैं.



इनमें से 42 यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) हैं. मोदी ने कहा कि भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए अनुसंधान और विकास में निवेश सरकार की
अडाणी समूह और किस देश की सबसे बड़ी "इस्पात निर्माता कंपनी पॉस्को" ने भारत में व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए एक गैर बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Anonymous Quiz
7%
Japan
24%
Bangladesh
41%
South Korea
10%
Qatar
19%
Singapore