ExamSector :- Notes || PDF || Job Notification || Analysis || Result & Many More .
17.2K subscribers
24 photos
28 files
1.35K links
https://tttttt.me/examsector/
☝️☝️☝️☝️
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर.....
👇👇👇👇
Join 🔜https://tttttt.me/examsector/
Download Telegram
Kerala Becomes the First India’s Fully E-Governed State
[केरल भारत का पहला पूर्ण ई-शासित राज्य बन गया]

• Chief Minister Pinarayi Vijayan will make the ‘Total e-Governance Kerala’ declaration here on May 25, marking a major stride in Kerala’s journey towards achieving cent per cent digital literacy.
[
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 25 मई  को यहां 'संपूर्ण ई-गवर्नेंस केरल' घोषणा करेंगे, जो शत प्रतिशत डिजिटल साक्षरता प्राप्त करने की दिशा में केरल की यात्रा में एक बड़ी प्रगति को दर्शाता है।]
• Kerala will be the first state in India that will run its public services fully on e-governance platforms, where internet service will be deemed the fundamental right of the citizen.
[
केरल भारत का पहला राज्य होगा जो अपनी सार्वजनिक सेवाओं को पूरी तरह से ई-गवर्नेंस प्लेटफार्मों पर चलाएगा, जहां इंटरनेट सेवा को नागरिक का मौलिक अधिकार माना जाएगा।]
Ministry of Civil Aviation launches UDAN 5.1, specifically designed for helicopter routes
[नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने UDAN 5.1 लॉन्च किया, विशेष रूप से हेलीकॉप्टर मार्गों के लिए डिज़ाइन किया गया]

• The Ministry of Civil Aviation has launched UDAN 5.1 to further enhance the connectivity to remote areas of the country and achieve last mile connectivity through helicopters.
[नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश के दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को और बढ़ाने और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से अंतिम मील कनेक्टिविटी प्राप्त करने के लिए उड़ान 5.1 लॉन्च किया है।]
• For the first time under RCS-UDAN, this round is designed specifically for helicopter routes.
[RCS-UDAN के तहत पहली बार, यह दौर विशेष रूप से हेलीकॉप्टर मार्गों के लिए डिज़ाइन किया गया है।]
• Airfare caps have been reduced by as much as 25% to make flying in helicopters more affordable for passengers.
[यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टरों में उड़ान को अधिक किफायती बनाने के लिए हवाई किराए की सीमा में 25% तक की कमी की गई है।]
India and Australia sign agreements in the field of migration, mobility partnership and Green Hydrogen
[भारत और ऑस्ट्रेलिया ने प्रवासन, गतिशीलता साझेदारी और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किए]

• India and Australia signed agreements in the field of migration and mobility partnership and on Green Hydrogen task force.
[
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी के क्षेत्र में और ग्रीन हाइड्रोजन टास्क फोर्स पर समझौतों पर हस्ताक्षर किए।]
• The Memorandum of Understandings were exchanged after a bilateral meeting between Prime Minister Narendra Modi and his Australian counterpart Anthony Albanese in Sydney.
[
सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।]
27 May 2023 Current Affairs


प्रश्न. ऑस्ट्रेलिया के किस उपनगर का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ रखा गया है ?
उत्तर : हैरिस पार्क
व्याख्या :
• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेहतर संबंध के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के द्वारा सिडनी राज्य के हैरिस पार्क में भारतीय लोगों की जनसंख्या अधिक होने के कारण हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया करने की घोषणा किया गया। यहां पर भारतीयों के द्वारा दीपावली उत्सव भी मनाया जाता है।

प्रश्न. हाल ही में जारी हैंके के वार्षिक अनहैप्पी सूचकांक में कौन सा देश सबसे ऊपर है ?
उत्तर : जिंबाब्वे
व्याख्या :
• Hanke के द्वारा सबसे गरीब एवं दुखी 157 देशों का सूचकांक जारी किया गया जिसमें जिंबाब्वे पहले स्थान पर एवं वेनेजुएला दूसरे स्थान पर हैं एवं इस सूचकांक में तीसरे, चौथे एवं पांचवें स्थान पर क्रमशः सीरिया, लेबनान एवं सूडान हैं। इस सूचकांक में भारत 103वें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 35वें स्थान पर है। इस सूचकांक में सबसे अंतिम स्थान स्विट्जरलैंड का है।

प्रश्न. ‘ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग सूची’ में भारत का AI सुपर कंप्यूटर ‘AIRAWAT (ऐरावत)’ को कौन सा स्थान मिला ?
उत्तर : 75 वां
व्याख्या :
• ‘इंटरनेशनल सुपरकंप्यूटिंग लीग‘ के द्वारा जारी ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग सूची में विश्व के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने वाले कंप्यूट की सूची जारी किया जाता है जिसमें भारत का ऐरावत (Airawat) कुल 500 सुपर कंप्यूटर के सूची में 75 वें स्थान पर रहा।

प्रश्न. हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023’ से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर : जॉर्जी गोस्पोडिनोव
व्याख्या :
• बुल्गारिया के जॉर्जी गोस्पोडिनोव द्वारा लिखित टाइम शेल्टर को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया इस किताब को एंजेला रोडेल द्वारा अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।
• पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार इस्माइल कादरे को दिया गया था।

प्रश्न. मुंबई एवं नवी मुंबई की यात्रा 20 मिनट में तय कम करने के लिए किस प्रोजेक्ट को चलाया गया ?
उत्तर : ट्रांस हार्बर लिंक प्रोजेक्ट
व्याख्या :
• महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट ट्रांस हार्बर लिंक के द्वारा मुंबई से नवी मुंबई तक भारत का सबसे लंबा समुंद्री ब्रिज बनाया गया जिससे मुंबई से नवी मुंबई तक की यात्रा मात्र 20 मिनट में पूरा कर सकते हैं। मुंबई से पुणे तक 90 मिनट में यात्रा पूरा करने के लिए ट्रांस हार्बर लिंक प्रोजेक्ट 26 मई 2023 को लॉन्च किया जाएगा एवं दिसंबर 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा।

प्रश्न. किस योजना में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 307 करोड़ रुपए दिए ?
उत्तर : जगन्ना विद्या दीवेना
व्याख्या :
• गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया कराने के लिए आंध्र प्रदेश में 24 फरवरी 2020 को जगन्ना विद्या दीवेना योजना को लॉन्च किया गया था अभी हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी जी के द्वारा इस योजना में 307 करोड रुपए दिए गए ।

प्रश्न. किस संगठन के द्वारा ‘सारथी‘ नामक कार्यक्रम को शुरू किया गया ?
उत्तर : UGC (University Grants Commission)
व्याख्या :
• नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों का महाविद्यालयों में 100% दाखिले के लिए UGC ने नीति आयोग के साथ मिलकर सारथी नामक कार्यक्रम को लॉन्च किया है।
• सर्व प्रथम वर्ष 1968 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लाया गया था पहली बार इसमें 1986 में बदलाव किया गया एवं अंतिम बार कस्तूरीरंगन समिति के सिफारिश पर वर्ष 2020 में इस नियमावली में बदलाव किया गया।

प्रश्न. IPL के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बने ?
उत्तर  : सुमन गिल
व्याख्या :
• हाल ही में IPL के इस सीजन में 700 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है सुमन गिल बने।
• IPL के 2016 में 900 से अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली थे जो अभी तक सर्वाधिक है।

प्रश्न भारत का कौन सा राज्य पूर्ण रूप से ई-गवर्नेंस प्राप्त करने वाला एवं पूरी तरह से  ई-शासित राज्य बन गया है ?
उत्तर : केरल
व्याख्या :
• भारत के केरल राज्य को पूर्ण रूप से डिजिटल होने का गौरव प्राप्त हुआ है एवं यहां अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन मौजूद हैं इस कारण केरल भारत का पहला ई गवर्नेंस राज्य बना।
➼ INSV Tarini returns to Goa after 188-days
[आई.एन.एस.वी. तारिणी 188 दिन बाद गोवा लौटे]

• Indian Naval Sailing Vessel (INSV) Tarini entered Goa port on Tuesday 23 May 2023 with a six-member crew, which reached India after successfully completing a 17,000 nm (nautical mile) inter-ocean inter-continental voyage after 188 days.
(भारतीय नौसेना नौकायन पोत (आई.एन.एस.वी.) तारिणी ने मंगलवार 23 मई 2023 को छह सदस्यीय चालक दल के साथ गोवा बंदरगाह में प्रवेश किया, जो 188 दिनों के बाद 17,000 एनएम (समुद्री मील) अंतर-महासागर अंतर-महाद्वीपीय यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद भारत पहुंचा।)
• Goa Chief Minister Dr Pramod Sawant, Union Women and Child Development Minister Smriti Irani and Navy Chief Admiral R Hari Kumar welcomed the six-member crew aboard the jetty.
(गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने जेटी पर सवार छह सदस्यीय चालक दल का स्वागत किया।)
➼ AI Supercomputer ‘AIRAWAT’ puts India among top supercomputing league
(AI सुपर कंप्यूटर ' ऐरावत ' ने भारत को शीर्ष सुपरकंप्यूटिंग लीग में रखा)

• The AI Supercomputer ‘AIRAWAT’, installed at C-DAC, Pune has been ranked 75th in the world.
(सी-डैक, पुणे में स्थापित AI सुपर कंप्यूटर 'ऐरावत' को दुनिया में 75 वां स्थान दिया गया है।)
• was declared so in the 61st edition of Top 500 Global Supercomputing List yesterday at the International Supercomputing Conference (ISC 2023) in Germany.
(जर्मनी में अंतर्राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग सम्मेलन (आई.एस.सी. 2023) में कल शीर्ष 500 ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग सूची के 61 वें संस्करण में ऐसा घोषित किया गया था।)
• It puts India on top of AI Supercomputing nations worldwide. The system is installed under National Program on AI by Government of India.
(यह एक सिस्टम  जो 130 पेटाफ्लॉप कंप्यूटर है जो एआई, एमएल और बड़े डेटा कार्यों के लिए गणना प्रदान करने पर केंद्र है।)
28 May 2023 Current Affairs


प्रश्न. हाल ही में किस देश के द्वारा एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया गया ?
उत्तर : ईरान
व्याख्या :
• ईरान ने हाल ही में एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया इस मिसाइल का नाम खोर्रमशहर-4 और खैबर रखा गया है। इस मिसाइल का रेंज 2000 किलोमीटर का है।
• ईरान की राजधानी तेहरान है।
• SCO का नया सदस्य ईरान बना है।

प्रश्न. उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों के बीच चलाई जाएगी ?
उत्तर : देहरादून और दिल्ली
व्याख्या :
• उत्तराखंड की पहली एवं भारत की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 100 करोड़ की लागत से मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत आनंद विहार (दिल्ली) एवं देहरादून (देवभूमि) के बीच चलाई जाएगी इस ट्रेन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से लांच किया गया। यह ट्रेन कवच प्रणाली पर कार्य करेगी जिससे दो ट्रेनें आपस में नहीं टकराएंगी।
• वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेमी हाई स्पीड से चलने वाले ट्रेन है जिसकी कोचों को चेन्नई में बनाया जाता है एवं इस ट्रेन की शुरुआत 2019 से किया गया।
• भारत में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
• पहली और दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन क्रमशाह दिल्ली से वाराणसी एवं दिल्ली से कटरा के बीच चलाई गई।

प्रश्न. झारखंड में देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा
व्याख्या :
• झारखंड राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े उच्च न्यायालय का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ जी के उपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा किया गया, द्रोपति मुर्मू जी झारखंड के राज्यपाल भी रह चुकी हैं।
• बेंच की दृष्टि से इलाहाबाद उच्च न्यायालय भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है।
• सिक्किम में देश का सबसे छोटा उच्च न्यायालय है।
• भारत में कुल 25 उच्च न्यायालय है जिसमें कोलकाता उच्च न्यायालय सबसे पुराना है।
• भारतीय संविधान का अनुच्छेद 214 उच्च न्यायालय की व्याख्या करता है।

प्रश्न. ‘हमार सुघ्घर लाइका अभियान’ किस राज्य में शुरू किया गया ?
उत्तर : छत्तीसगढ़
व्याख्या :
• छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ‘भरोसे का सम्मेलन’ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था इसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा ‘हमार सुघघर लाइका’ अभियान को शुरू किया गया।
• इस अभियान के अंतर्गत 1800 कुपोषित बच्चों को पोषण प्रदान करना है।

प्रश्न. किस राज्य के सरकार द्वारा ‘शासन अपल्या दरी पहल’ को शुरू किया गया ?
उत्तर : महाराष्ट्र सरकार द्वारा
व्याख्या :
• सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपल्या दरी पहल को महाराष्ट्र के सतारा जिले से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा शुरू किया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम 75,000 लोगों को शामिल किया जाएगा और उन्हें सरकार के योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

प्रश्न. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा ने किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ?
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
• पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा एवं उत्तराखंड के बीच एक ज्ञापन समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया।
• पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन के अंतर्गत देखो अपना देश योजना को लांच किया गया और इस योजना के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को भी लांच किया गया  जिसमें कई राज्य मिलकर पर्यटन के लिए कार्य करते हैं।
• अक्टूबर 2023 में नेशनल गेम का आयोजन गोवा में किया जाएगा।

प्रश्न. हाल ही में ‘सामर्थ्य’ मिशन की शुरुआत कहांँ से किया गया ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से
व्याख्या :
• ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत मंत्रालय के द्वारा सामर्थ मिशन की शुरुआत आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शुरू किया गया इस मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा। यह मिशन 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।