ExamSector :- Notes || PDF || Job Notification || Analysis || Result & Many More .
15K subscribers
27 photos
28 files
1.47K links
https://tttttt.me/examsector/
☝️☝️☝️☝️
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर.....
👇👇👇👇
Join 🔜https://tttttt.me/examsector/
Download Telegram
11 मई 2023 Current Affairs in Hindi 

यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
➼ हाल ही में ‘ISRO’ ने स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है।
➼ हाल ही में ‘इंडोनेशिया’ में ASEAN शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है।
➼ हाल ही में अप्रैल 2023 के लिए ‘फखर जमान’ और ‘नारूमोल चायवई’ को ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है।
➼ हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच भोलागंज के पहले ‘बॉर्डर हाट’ का उद्घाटन हुआ है।
➼ हाल ही में ‘कस्तूरी रे’ ने अपनी नई किताब ‘द्रौपदी मुर्मू: फ्रॉम ट्राइबल हिंटरलैंडस टू रायसीना हिल्स’ लिखी है।
➼ हाल ही में MakeMyTrip ने ‘माइक्रोसॉफ्ट’ के साथ मिलकर भारतीय भाषाओं में वॉइस असिस्टेंड बुकिंग शुरू की है।
➼ हाल ही में इजरायल देश के विदेशमंत्री ‘एली कोहेन’ तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आये है।
➼ हाल ही में तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हरे कृष्णा हेरिटेज टॉवर’ की आधारशिला रखी है।
➼ हाल ही में भारत ने म्यांमार देश के ‘सितवे बंदरगाह’ का संचालन शुरू किया है।
➼ हाल ही में नई इमारतों में गैस स्टोव के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाने वाला पहला अमेरिकी राज्य ‘न्यूयॉर्क’ बना है।
➼ हाल ही में 09 साल के प्रतिबंध के बाद ‘मेघालय’ राज्य में कोयला खनन कानूनी रूप से फिर से शुरू हो गया है।
➼ हाल ही में एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में ‘बिंदयारानी देवी’ ने ‘रजत पदक’ जीता है।  
➼ हाल ही में बच्चों के लिए ‘डिजिटल हेल्थ कार्ड’ बनाने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश बना है।
➼ हाल ही में उत्तराखंड राज्य के ‘तुंगनाथ मंदिर’ को राष्ट्रीय महत्व का मंदिर घोषित किया जाएगा।
➼ हाल ही में श्रीलंका के पर्यटन क्षेत्र में ‘भारत’ ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
➼ हाल ही में केरल राज्य ने अपना ‘संस्थागत रैंकिंग ढांचा’ शुरू किया है।
➼ हाल ही में भारतीय एथलीट ‘प्रवीण चित्रवेल’ ने पुरुषों की ट्रिपल जंप चैम्पियनशिप का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
➼ हाल ही में ‘के के शैलजा’ ने अपनी नई किताब ‘माई लाइफ एज ए कॉमरेड’ लिखी है।
➼ हाल ही में भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए ‘प्रोजेक्ट संजय’ लॉन्च किया गया है।
➼ हाल ही में ‘चीन’ देश का अंतरिक्ष यान 276 दिनों के बाद पृथ्वी पर लौटा है।
12 May 2023 Current Affairs


➼ Union Health Ministry launches a learning management information system named ‘SAKSHAM’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'सक्षम' नामक एक शिक्षण प्रबंधन सूचना प्रणाली शुरू की।

➼ Union Minister Sarbananda Sonowal launches the ‘Harit Sagar’ the Green Port Guidelines 2023
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 'हरित सागर' ग्रीन पोर्ट दिशानिर्देश 2023 का शुभारंभ किया।

➼ 42nd ASEAN Summit begins in Labuan Bajo, Indonesia
42वां ASEAN शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में शुरू हुआ।

➼ Andy Murray wins victory over Tommy Paul in the final of the ATP Challenger event in Aix-en-Provence
एंडी मरे ने Aix-en-Provence में एटीपी चैलेंजर इवेंट के फाइनल में टॉमी पॉल पर जीत हासिल की।

➼ Qatar announced as host of the FIBA Basketball World Cup 2027
कतर को FIBA बास्केटबॉल विश्व कप 2027 के मेजबान के रूप में घोषित किया गया।

➼ Indian Navy and Royal Thai Navy conducts 35th edition of Indo-Thai coordinated patrol (CORPAT) in the Andaman Sea
भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नौसेना ने अंडमान सागर में भारत-थाई समन्वित गश्ती (CORPAT) का 35वां संस्करण आयोजित किया।

➼ Badminton Association of India (BAI) joint secretary Omar Rashid appointed as chair of the Technical Officials Committee by Badminton Asia
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के संयुक्त सचिव उमर राशिद को बैडमिंटन एशिया द्वारा तकनीकी अधिकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

➼ Rintu Thomas-Sushmit Ghosh's Documentary 'Writing With Fire' Wins Peabody Award in the Documentary category
रिंटू थॉमस-सुस्मित घोष की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' ने डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में पीबॉडी पुरस्कार जीता।

➼ President Murmu Confers 37 Gallantry Awards during Defence Investiture Ceremony
राष्ट्रपति मुर्मू ने रक्षा अलंकरण समारोह के दौरान 37 वीरता पुरस्कार प्रदान किए।

➼ Padma Bhushan Awardee and Indian-American development economist Padma Desai passed away at the age of 92
पद्म भूषण पुरस्कार विजेता और भारतीय-अमेरिकी विकास अर्थशास्त्री पद्मा देसाई का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

➼ IBM and NASA collaborates to convert satellite data into high resolution maps using AI
आईबीएम और नासा ने एआई का उपयोग करके उपग्रह डेटा को उच्च रिज़ॉल्यूशन मानचित्रों में बदलने के लिए सहयोग किया।

➼ National Technology Day 2023 observed on May 11
11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2023 मनाया गया।

➼ Punjab becomes first state to enforce 'Right to walk' for pedestrians; footpaths, cycle tracks along new roads mandatory
पैदल यात्रियों के लिए 'चलने का अधिकार' लागू करने वाला पहला राज्य बना पंजाब, नई सड़कों के किनारे फुटपाथ, साइकिल ट्रैक अनिवार्य
13 May 2023 Current Affairs


➼ Union Minister Meenakshi Lekhi inaugurates 'Buddham Saranam Gacchami' exhibition in New Delhi
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली में 'बुद्धम शरणं गच्छामी' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

➼ First mining start-up summit to be held on 29th May to encourage role of start-ups in mining sector
खनन क्षेत्र में स्टार्ट-अप की भूमिका को प्रोत्साहित करने के लिए 29 मई को पहला खनन स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

➼ Oil Ministry panel proposes ban on 4-wheeler diesel vehicles by 2027
पेट्रोलियम मंत्रालय की समिति ने 2027 तक चार पहिया डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया।

➼ 6th Indian Ocean Conference begins in Dhaka on 12 May
छठा हिंद महासागर सम्मेलन 12 मई को ढाका में शुरू हुआ।

➼ RBI imposes 1.73 crore penalty on HSBC
RBI ने HSBC पर लगाया 1.73 करोड़ का जुर्माना।

➼ Asian Kabaddi Championship to be held in South Korea
दक्षिण कोरिया में होगी एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप।

➼ Bindyarani Devi clinches silver medal in 55kg category at Asian Weightlifting C'ships
बिंदयारानी देवी ने एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।

➼ India’s Rhythm Sangwan wins bronze medal in ISSF World Cup 2023
भारत के रिदम सांगवान ने ISSF विश्व कप 2023 में कांस्य पदक जीता।

➼ Mastercard replaces BharatPe as global sponsor of ICC
मास्टरकार्ड ने ICC के वैश्विक प्रायोजक के रूप में भारतपे की जगह ली।

➼ First Airbus C295 for India successfully completes its maiden flight
भारत के लिए पहले एयरबस C295 ने सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान पूरी की।

➼ Alia Bhatt becomes first Indian global ambassador of Gucci
आलिया भट्ट 'गुच्ची' की पहली भारतीय वैश्विक राजदूत बनीं।

➼ UP CM Yogi Adityanath given Bharat Ratna Dr Ambedkar award for creating a fear-free state
भयमुक्त राज्य बनाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

➼ ICMR conducts successful trial run of blood bag delivery under iDrone initiative
आईसीएमआर ने iDrone पहल के तहत ब्लड बैग डिलीवरी का सफल परीक्षण किया।

➼ Telangana government launches India's first robotics framework
तेलंगाना सरकार ने भारत का पहला रोबोटिक्स फ्रेमवर्क लॉन्च किया।

➼ Astronomers detects "Scary Barbie" supermassive black hole
खगोलविदों ने "स्केरी बार्बी" सुपरमैसिव ब्लैक होल का पता लगाया।

➼ International Nurses Day 2023: 12 May
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2023: 12 मई।

➼ Female cheetah dies in MP's Kuno National Park
एमपी के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता की मौत।

➼ Andhra Pradesh CM Launches ‘Jaganannaku Chebudam’, 1902 Helpline
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 'जगनन्नकु चेबुदम', 1902 हेल्पलाइन शुरू की।
14 मई 2023 Current Affairs in Hindi 


यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

➼ हाल ही में आईपीएल में सबसे ज्यादा 183 विकेट लेने वाले गेंदबाज ‘युजवेंद्र चहल’ बने है।

➼ हाल ही में लेह में पांच दिवसीय ‘मोनलम चेनमो’ उत्सव शुरू हुआ है।

➼ हाल ही में ‘IIT मद्रास’ ने पानी के नीचे कम्युनिकेशन के लिए टेक्नोलॉजी डेवलप करने के लिए DRDO के साथ साझेदारी की है। 

➼ हाल ही में भारत और ‘कनाडा’ देश स्किल्ड प्रोफेशनल स्टूडेंट्स की आवाजाही पर चर्चा करने पर सहमत हुआ है।

➼ हाल ही में फिंच रेटिंग ने वर्ष 2023-24 में भारत की GDP वृद्धि दर ‘06%’ रहने का अनुमान लगाया है।

➼ हाल ही में अभिनेत्री ‘दीपिका पादुकोण’ ने टाइम्स मैगजीन के कवर पेज पर अपनी जगह बनाई है।

➼ हाल ही में अभिनेता सुनील शेट्टी ने फ़ूड डिलीवरी ऐप ‘वायु’ लॉन्च किया है।
 
➼ हाल ही में UAE शहर की शारजाह पुलिस ने ‘स्टे इन योर लेन’ अभियान शुरू किया है।

➼ हाल ही में ‘Mastercard’ ने ICC के ग्लोबल स्पॉन्सर के रूप में BharatPe की जगह ली है। 

➼ हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य के मुख्यमंत्री को भारत रत्न डॉ अम्बेडकर पुरस्कार दिया गया है।

➼ हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के हवाई अड्डे को भारत सरकार का पहला ‘रीडिंग लाऊंच’ मिला है।

➼ हाल ही में उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्किल अपग्रेडेशन एंड ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट स्कीम’ को मंजूरी दी है।

➼ हाल ही में ‘राजीव धर’ को नेशनल इन्वेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIRF) का अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है।

➼ हाल ही में ‘रिद्म सांगवान’ ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल काम्पटिशन में ब्रॉन्ज मैडल जीता है।

➼ हाल ही में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ‘बुद्धम शरणम गच्छामि प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया है।

➼ हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ अभियान का शुभारंभ किया है। 

➼ हाल ही में ‘ऑल इंडिया रेडियो’ को अब ‘दिव्यवाणी’ के नाम से जाना जाएगा।

➼ हाल ही में ASEAN का 42वां शिखर सम्मेलन ‘इंडोनेशिया’ देश में शुरु हुआ है।

➼ हाल ही में चीन और ‘पाकिस्तान’ देश CPEC का अफगानिस्तान तक विस्तार करने पर सहमत हुए हैं। 

➼ हाल ही में ‘चलने के अधिकार’ को लागू करने वाला पहला राज्य ‘पंजाब’ बना है।