ExamSector :- Notes || PDF || Job Notification || Analysis || Result & Many More .
12.5K subscribers
27 photos
28 files
1.5K links
https://tttttt.me/examsector/
☝️☝️☝️☝️
इस लिंक से अपने दोस्तों को भी आप जोड़ सकते हो सभी के पास शेयर कर दो इस लिंक को ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके सही समय पर.....
👇👇👇👇
Join 🔜https://tttttt.me/examsector/
Download Telegram
https://www.examsector.com/bteup-d-pharma-revaluation-form/
BTEUP D Pharma Revaluation Form 2023 Link out, Diploma Even Semester Result Scrutiny
👍1
13 September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 



➼ Recently 'Novak Djokovic' has won the US Open 2023 title.
हाल ही में ‘नोवाक जोकोविच’ ने US ओपन 2023 का खिताब जीता है।

➼ Recently, the world's highest fighter airfield will be constructed in 'Nyoma' of Ladakh.
हाल ही में लद्दाख के ‘न्योमा’ में दुनिया के सबसे ऊँचे फाइटर एयरफील्ड का निर्माण किया जाएगा।

➼ Recently 'Coco Gauff' has won the US Open women's singles title.
हाल ही में ‘कोको गॉफ’ ने US ओपन का महिला एकल का खिताब जीता है।

➼ Recently, the first 'Divyang Park' will be constructed in Loni area of East Delhi.
हाल ही में पूर्वी दिल्ली के लोनी क्षेत्र में पहले ‘दिव्यांग पार्क’ का निर्माण किया जाएगा।

➼ Recently, 'World Archery Championship 2023' will be organized in Mexico in September 2023.
हाल ही में सितंबर 2023 में ‘विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023’ का आयोजन मेक्सिको में किया जाएगा।

➼ Recently in September 2023, 'Motoji Race' will be organized for the first time at Budha International Formula One Circuit in Greater Noida, Uttar Pradesh.
हाल ही में सितंबर 2023 में, उतर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल फॉर्मूला वन सर्किट में पहली बार ‘मोटोजी रेस’ का आयोजन किया जाएगा।

➼ Recently, Vice Chancellor of Jamia Millia Islamia and prestigious Padma Shri recipient 'Professor Najma Akhtar' has been honored with the 'Lifetime Achievement Award' in the academic field.
हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति और प्रतिष्ठित पद्म श्री प्राप्तकर्ता ‘प्रोफेसर नजमा अख्तर’ को अकादमिक क्षेत्र में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently 'Australia' has topped the ICC Men's ODI Rankings.
हाल ही में ‘ऑस्ट्रेलिया’ ने ICC पुरुष ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

➼ Recently, National General Secretary of Youth Congress 'Raksha Ramaiah' has been appointed the President of Karnataka Table Tennis Association.
हाल ही में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ‘रक्षा रमैया’ को कर्नाटक टेबल टेनिस एसोशिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
👍5
https://www.examsector.com/anu-degree-1st-sem-revaluation-results/


☝️☝️☝️
ANU Degree 1st Sem Revaluation Results 2023 (Link out), Check Marks for First Semester Acharya Nagarjuna University Result
👍2😁1
https://www.examsector.com/nptel-swayam-hall-ticket/


☝️☝️☝️
NPTEL SWAYAM Hall Ticket 2023 (Link OUT), Exam Date & Admit Card
👍1
14 September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 



➼ Recently India and 'Saudi Arabia' have signed a cooperation agreement in the energy sector.
हाल ही में भारत और ‘सऊदी अरब’ ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए है।

➼ Recently India has handed over the presidency of G20 to the country 'Brazil' .
हाल ही में भारत ने ‘ब्राजील’ देश को G20 की अध्यक्षता सौंपी है।

➼ Recently India and Britain have inaugurated the 'Infrastructure Financing Bridge' .
हाल ही में भारत और ब्रिटेन देश ने ‘इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग ब्रिज’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently, Bangladesh has signed an agreement with France to buy 10 Airbus aircraft.
हाल ही में ‘बांग्लादेश’ ने 10 एयरबस विमान खरीदने के लिए फ्रांस देश के साथ समझौता किया है।

➼ Recently, 'World Wrestling Championship 2023' will be organized in Belgrade, Serbia.
हाल ही में सर्बिया के बेलग्रेड में ‘वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन किया जाएगा।

➼ Recently 'Germany' has won the title of FIBA Basketball World Cup 2023.
हाल ही में ‘जर्मनी’ ने FIBA बास्केटबॉल विश्वकप 2023 का खिताब जीता है।

➼ Recently, software developer 'Dennis Austin', who created PowerPoint , has passed away at the age of 76.
हाल ही में पावरपॉइंट बनाने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपर ‘डेनिस ऑस्टिन’ का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently, 'Transgender Pride Walk' has been organized for the first time in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh.
हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार ‘ट्रांसजेंडर प्राइड वॉक’ आयोजित की गई है।

➼ Recently 'Vijayawada Railway Station' has been awarded the Green Railway Station Certificate by the Indian Green Building Council (IGBC). 
हाल ही में ‘विजयवाडा रेलवे स्टेशन’ को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया है।

➼ Recently, the first 'Divyang Park' will be constructed in Loni area of East Delhi.
हाल ही में पूर्वी दिल्ली के लोनी क्षेत्र में पहले ‘दिव्यांग पार्क’ का निर्माण किया जाएगा।
👍4
🔻महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी-
न्यूनतम होती है ?
उत्तर : भूमध्यरेखा पर

Q.' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
उत्तर : दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का
स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं

Q. माओरी ' का मूल निवास कहाँ है ?
उत्तर : न्यूजीलैंड में

Q. तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी
कि सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर : कृष्णा नदी

Q. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची
चोटी कौन-सी ?
उत्तर : पारसनाथ

Q. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है ?
उत्तर : अरब प्रायद्वीप

Q. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन-
सी दवा बनाया जाती है ?
उत्तर : कुनैन

Q. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना
कौन सी है?
उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर

Q. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को
किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : गोविन्द सागर

Q. किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा
दी जाती है ?
उत्तर : मंगल को

Q.  भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर : गोंडवाना क्षेत्र में

Q. `हीराकुड परियोजना ’ किस
राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर : ओड़िशा, महानदी पर

Q. ' रवाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : किगाली

Q. माउन्ट एटना ' किस पवॅतमाला में स्थित है ?
उत्तर : सिसली ( इटली )

Q. आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

Q. ग्रीनलैंड की खोज किसने
की थी ?
उत्तर : राबॅटॅ पिअरी

Q. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है
उत्तर : साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

Q. ' डोडोमा ' किस देश की राजधानी
है ?
उत्तर : तंजानिया

Q. ' युगाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : कम्पाला

Q. किस दिन पृथ्वी से सूर्य की
दूरी न्यूनतम होती है ?
उत्तर : 3 जनवरी को
👍123😁1
15 September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 


➼ Recently, President Draupadi Murmu ji has inaugurated the first ' Global Seminar' on farmers' rights in New Delhi.
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने नई दिल्ली में किसानों के अधिकारों पर पहली ‘वैश्विक संगोष्ठी’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently 'National Hindi Day' is being celebrated on 14th September.
हाल ही में 14 सितंबर को ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ मनाया जा रहा है।

➼ Recently, international cricketer Shubman Gill has been ranked second in the ICC ODI rankings.
हाल ही में ICC वनडे रैंकिंग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शुभमन गिल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

➼ Recently, Airbus Defense and Space Company has handed over the first 'Aircraft C-295' to the Indian Air Force.
हाल ही में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने भारतीय वायु सेना को पहला ‘एयरक्राफ्ट C-295’ सौंपा है।

➼ Recently, President Draupadi Murmu ji has launched the nationwide health care scheme ' Ayushman Bhava Abhiyan' .
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा योजना ‘आयुष्‍मान भव अभियान’ का शुभारंभ किया है।

➼ Recently Patna Municipal Corporation has started 'Cash for Waste Scheme' .
हाल ही में पटना नगर निगम ने ‘कैश फॉर वेस्ट योजना’ शुरू की है।

➼ Recently the fourth 'G20 Sustainable Finance Working Group' meeting has started in Varanasi, Uttar Pradesh.
हाल ही में वाराणसी, उत्तर प्रदेश में चौथी ‘G20 सतत वित्त कार्यसमूह’ की बैठक शुरू हुई है।

➼ Recently, famous actor comedian 'Satindar Kumar Khosla' has passed away at the age of 84.
हाल ही में प्रसिद्ध एक्टर कॉमेडियन ‘सतिंदर कुमार खोसला’ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently, 'Ian Wilmut', the scientist who created the famous Dolly sheep , has passed away at the age of 79.
हाल ही में प्रसिद्ध डॉली भेड़ बनाने वाले वैज्ञानिक ‘इयान विलमुट’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently the state of 'Maharashtra' has won the title of 'National Wheelchair Rugby Championship 2023' for the fifth time.
हाल ही में ‘महाराष्ट्र’ राज्य ने पांचवी बार ‘राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैम्पियनशिप 2023’ का ख़िताब जीता है।
👍8
https://www.examsector.com/vidyasagar-university-pg-merit-list/


☝️☝️☝️
Vidyasagar University PG Merit List 2023 (Link Out@16th Sep), Check Various Course Provisional List
👍2🥰1
https://www.examsector.com/rbu-pg-admission-merit-list/


☝️☝️
RBU PG Admission Merit List 2023 (Link OUT), Rabindra Bharati University Arts Admission
17 September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 


➼ Recently President Draupadi Murmu ji has inaugurated the 'Digital House' of Gujarat State Assembly.
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने गुजरात राज्य की विधानसभा के ‘डिजिटल हाउस’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently 'National Hindi Day' has been celebrated on 14th September.
हाल ही में 14 सितंबर को ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently the Punjab State Government has launched 'Mission Indradhanush 5.0' campaign.
हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने ‘मिशन इंद्रधनुष 5.0’ मुहिम की शुरुआत की है।

➼ Recently, Union Skill Development and Entrepreneurship Minister Dharmendra Pradhan has launched 'Skill India Digital Portal' .
हाल ही में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल’ लॉन्च किया है।

➼ Recently, Airbus Defense and Space Company has handed over the first 'Aircraft C-295' to the Indian Air Force.
हाल ही में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने भारतीय वायु सेना को पहला ‘एयरक्राफ्ट C-295’ सौंपा है।

➼ Recently, President Draupadi Murmu ji has launched the nationwide health care scheme ' Ayushman Bhava Abhiyan' .
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा योजना ‘आयुष्‍मान भव अभियान’ का शुभारंभ किया है।

➼ Recently, Assam Governor Gulab Chand Kataria has unveiled ' Sarpanch Samvad Mobile App' .
हाल ही में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने ‘सरपंच संवाद मोबाइल ऐप’ का अनावरण किया है।

➼ Recently 'Madan Lal Regar' has been appointed as the new Ambassador of India to the Republic of Congo.
हाल ही में ‘मदन लाल रैगर’ कांगों गणराज्य में भारत के नए राजदूत नियुक्त किए गए है।

➼ Recently, this time on 04 December, Navy Day will be celebrated at 'Sindhudurg Fort' located on the Konkan coast of Maharashtra.
हाल ही में इस बार 04 दिसंबर को महाराष्ट्र के कोंकण तट पर स्थित ‘सिंधुदुर्ग किले’ में नौसेना दिवस मनाया जाएगा।

➼ Recently researchers of 'IIT Guwahati' have developed pharmaceutical and food products.
हाल ही में ‘IIT गुवाहाटी’ के शोधकर्ताओं ने फार्मास्युटिकल और खाद्य उत्पाद विकसित किए है।
👍7👏1
https://www.examsector.com/assam-pragyan-bharati-scooty-scheme-merit-list/


☝️☝️
Assam Pragyan Bharati Scooty Scheme Merit List 2023 AHSEC Assam HS (2nd Year) Scooty Merit List Download
👍6
18 September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today 


➼ Recently the Indian cricket team has won the title of 'Asia Cup 2023' .
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने ‘एशिया कप 2023’ का खिताब जीता है।

➼ Recently, Udhampur railway station of Jammu and Kashmir has been renamed after martyr 'Captain Tushar Mahajan' .
हाल ही में जम्मू कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद ‘कैप्टन तुषार महाजन’ के नाम पर रखा गया है।

➼ Recently, Indian javelin thrower Neeraj Chopra stood second in 'Diamond League 2023' with a throw of 83.80 meters.
हाल ही में भारत के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ‘डायमंड लीग 2023’ में 83.80 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे है।

➼ Recently, the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) has recognized 'Santiniketan University' as a World Heritage.
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने ‘शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय’ को विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दी है।

➼ Recently, Vice President Jagdeep Dhankhar has honored 84 artists with 'Sangeet Natak Akademi Amrit Puraskar '.
हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 84 कलाकारों को ‘संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार‘ से सम्मानित किया है।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the expansion of 'Delhi Airport Metro Express Line' .
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन’ के विस्तार का उद्घाटन किया है।

➼ Recently ICCR has organized 'Vaishali Festival of Democracy' in the state of Bihar.
हाल ही में ICCR ने बिहार राज्य में ‘वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी’ का आयोजन किया है।

➼ Recently Madhya Pradesh State Government has launched 'Mukhyamantri Laadli Behna Awas Yojana' .
हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना’ का शुभारंभ किया है।

➼ Recently, famous writer 'Geeta Mehta' has passed away at the age of 80.
हाल ही में मशहूर लेखिका ‘गीता मेहता’ का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently 'Integrated Electricity Consumer Portal' has been launched in Shimla.
हाल ही में शिमला में ‘एकीकृत बिजली उपभोक्ता पोर्टल’ का शुभारंभ किया गया है।
👍10