Academic Notification (www.deledform.in)
3.05K subscribers
731 photos
11 files
124 links
University & Board timetable, result, admit card, D.El.Ed state wise online form link
Download Telegram
राजस्थान बजट 2022- 23 अति महत्वपूर्ण बिंदु 🔰

👉 2012-13 में राज्य का पहला जेंडर बजट

👉 2021-22 में राज्य का पहला पेपरलेस बजट

👉 2022-23 में राज्य का पहला कृषि बजट

👉 शहरी क्षेत्रों में रोजगार के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना शुरू की जाएगी जिसके तहत 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। प्रतिवर्ष 800 करोड़ का व्यय होगा।

👉 ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिवस की जगह 125 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराएगी।

👉 स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 महीने का ब्रिज कोर्स चलेगा।

👉 अगले वर्ष से चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रूपये की चिकित्सा बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रूपये किया जाएगा।

👉 जुलाई 2022 में होगा रिट का आयोजन।

👉 जोधपुर में नया केंद्रीय कॉलेज खोला जाएगा।

👉 04 जिलों में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंस खोले जाएंगे।

👉 CISF की तर्ज पर राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की जायेगी। राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) में 2000 कर्मियों की भर्ती होगी।

👉 18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय और 1000 नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा

👉 100 करोड़ की लागत से EWS विकास कोष के गठन की घोषणा।

👉 पालहार योजना में पेंशन राशि 1500 से बढ़ाकर 2500 की गई है।

👉 जयपुर में बाबा आम्टे दिव्यांग अस्पताल खोला जाएगा

👉 पूरे प्रदेश में लागू होगी इंदिरा गांधी मातृत्व योजना, प्रसूता को इस योजना में मिलेंगे 6000 रुपए

👉 15 करोड़ की लागत से राजीव गांधी सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा।

👉 उदयपुर और कोटा में नए विकास प्राधिकरण बनाए जाएंगे।

👉 अगले साल शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 1000-1000 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे।

👉 इंदिरा रसोई की संख्या 358 से बढाकर एक हजार किया जाएगा

👉 मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना लागू होगी, इसके तहत 20 हजार महिलाओं को घर बैठे रोजगार दिया जाएगा।

👉 संभाग मुख्यालयों पर माइक्रो इरिगेशन का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा।

👉 राजस्थान ऑर्गेनिक फार्मिंग मिशन शुरू होगा।

👉 मुख्यमंत्री जैविक खेती मिशन शुरू होगा।

👉 जोधपुर में बाजरे का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा।

👉 राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन शुरू होगा।

👉 जयपुर के HCM रीपा में स्टेट रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट खुलेगा।

👉 पचपदरा में 383 वर्ग किलोमीटर पेट्रोकेमिकल इंवेस्टमेंट रीजन बनेगा, इसके विकास के लिए 1000 करोड़ खर्च होंगे।

👉 मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना शुरू योजना होगा। इसमें 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को 3 साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

👉 बांसवाड़ा क्षेत्र में बागड़ टूरिस्ट सर्किट विकसित होगा।

👉 10 करोड़ की लागत से पर्यटकों के लिए इंटीग्रेटेड बुकिंग ऐप और पोर्टल विकसित होगा।

👉 हर जिले में साइबर थाने खोले जाएंगे।
आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित हुई (RAS 2021 Mains Exam has postponed) Now,
Registration for the #PMCARES for Children Scheme has been extended till February 28, 2022.

The aim is to ensure comprehensive care and protection of children who have lost their parent(s) in the COVID-19 pandemic. https://pmcaresforchildren.in