प्रिय VLE !
यदि आपनें अपना ITR अभी भी फ़ाइल नहीं किया है तो कृपया जल्द से जल्द फ़ाइल कर दें अन्यथा आपको पेनाल्टी देनी पड़ सकती है ।
ITR भरने के ढेर सारे फायदे हैं ।
जैसे आपको आपका TDS प्राप्त हो जाता है, लोन व अन्य सरकारी लाभ लेने इत्यादि लेने में भी आपकी सहायता करता है ।
अतः अपना ITR आज ही दाखिल करें ।
यदि आपको अपने TDS की जानकारी करनी है तो कृपया अपना इनकम टैक्स पोर्टल का यूजर आईडी व पासवर्ड ग्रुप में भेजें, हम आपको 5 मिनट के अंदर ही आपके कटे हुए TDS की जानकारी दे देंगे ।
आपका यूजरआईडी आपका पैन कार्ड नंबर ही होता है, एवं यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर विजिट करके अपना पासवर्ड रिसेट करें ।
यदि आपनें अपना ITR अभी भी फ़ाइल नहीं किया है तो कृपया जल्द से जल्द फ़ाइल कर दें अन्यथा आपको पेनाल्टी देनी पड़ सकती है ।
ITR भरने के ढेर सारे फायदे हैं ।
जैसे आपको आपका TDS प्राप्त हो जाता है, लोन व अन्य सरकारी लाभ लेने इत्यादि लेने में भी आपकी सहायता करता है ।
अतः अपना ITR आज ही दाखिल करें ।
यदि आपको अपने TDS की जानकारी करनी है तो कृपया अपना इनकम टैक्स पोर्टल का यूजर आईडी व पासवर्ड ग्रुप में भेजें, हम आपको 5 मिनट के अंदर ही आपके कटे हुए TDS की जानकारी दे देंगे ।
आपका यूजरआईडी आपका पैन कार्ड नंबर ही होता है, एवं यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर विजिट करके अपना पासवर्ड रिसेट करें ।
प्रिय VLE,
ऐसा प्रायः देखा गया है कि ज्यादातर ग्राहकों के खाते आधार से लिंक नहीं होते अथवा मासिक या प्रतिदिन की लिमिट पूरी हो जाती है और वे पैसे नहीं निकाल पाते ।
इसका समाधान हमारे पास है,
अब आप पूरे भारत में हमारे माध्यम से माइक्रो ATM ले सकते हैं ।
इसका न आपके लिए कोई मासिक चार्ज काटता है और न ही ग्राहक को कोई TDR देय होता है ।
इसके अलावा आपको हर ट्रांजेक्शन पर बढ़िया कमीशन भी मिलता है ।
अधिक जानकारी के लिए DM : @Rishabh_AAP
ऐसा प्रायः देखा गया है कि ज्यादातर ग्राहकों के खाते आधार से लिंक नहीं होते अथवा मासिक या प्रतिदिन की लिमिट पूरी हो जाती है और वे पैसे नहीं निकाल पाते ।
इसका समाधान हमारे पास है,
अब आप पूरे भारत में हमारे माध्यम से माइक्रो ATM ले सकते हैं ।
इसका न आपके लिए कोई मासिक चार्ज काटता है और न ही ग्राहक को कोई TDR देय होता है ।
इसके अलावा आपको हर ट्रांजेक्शन पर बढ़िया कमीशन भी मिलता है ।
अधिक जानकारी के लिए DM : @Rishabh_AAP
इनकम टैक्स रिटर्न अपडेट
प्रिय VLE !
इस बार इनकम टैक्स में 3 बड़े अपडेट हुए हैं ।
क्या हैं अपडेट ?
1. पोर्टल इंटरफेस में बदलाव ।
2. ऑटोफिलिंग और अधिक सुगम ।
3. नियमों में बदलाव ।
नए नियम बहुत ही सख्त बनाए गए हैं ।
इसमें यदि एक भी जानकारी गलती से भी छूट गई तो इनकम टैक्स की नोटिस के लिए तैयार रहें ।
क्या करें ?
खुद से, किसी ऑनलाइन पोर्टल से या किसी साइबर कैफे से ITR फ़ाइल न करें बल्कि किसी CA से फ़ाइल कराएँ ।
ITR फ़ाइल कब करें ?
CSC व कुछ अन्य कम्पनियों नें अभी अपना TDS अपलोड नहीं किया है । TDS अपलोड करने की आखिरी तिथि 30 जून है, तो आप 30 जून के बाद ही ITR फ़ाइल करें । क्योंकि अगर आपनें TDS अपलोड होने से पहले फ़ाइल कराते हैं तो आपको बढ़ा हुआ TDS नहीं मिल पाएगा ।
ITR फ़ाइल किससे कराएँ ?
आप हमारे माध्यम से ITR फ़ाइल करवा सकते हैं । हमारे पास 2 CA हैं इसलिए ITR के साथ आप चाहें तो CA सर्टिफिकेशन भी मिल जाएगा ।
क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे ?
VLE या Business ITR के लिए ।
1. बेसिक डिटेल
i) इनकम टैक्स पोर्टल लॉगिन ।
ii) पोर्टल में आधार लिंक होना चाहिए ।
iii) आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।
2. बैंक डिटेल
i) खाता नंबर + IFSC कोड
(बैंक मर्ज होने के बाद का लेटेस्ट डिटेल)
ii) बैंक में दर्ज मोबाइल नंबर/ईमेल
(प्री-वेलिडेशन के लिए, क्योंकि अगर खाता प्री-वैलिडेट नहीं होगा तो रिफण्ड नहीं मिलेगा)
3. बिजनेस ट्रान्जेक्शन डिटेल
i) 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 की स्टेटमेंट ।
ii) इस अवधि के दौरान खाते में टोटल डिपॉजिट (कैश डिपॉजिट को छोड़कर) ।
(और इस डिपॉजिट से कितना कमाए हैं, ये भी बताएँ)
iii) इस अवधि में टोटल कैश कलेक्शन ।
(इस कैश कलेक्शन से कितना कमाए)
iv) इस अवधि में टोटल विथड्राल (सिर्फ कैश विथड्राल)
v) टोटल इनवॉइस (जितने कस्टमर को सर्विस दिए हैं, अपनी इनवॉइस रजिस्टर के अनुसार)
vi) बिजनेस में टोटल निवेश किए गए धन (एमाउंट) की जानकारी ।
vii) यदि कोई लोन हो तो उसकी जानकारी ।
viii) दोस्त/रिश्तेदार से उधार लिए हों तो उसकी जानकारी ।
ix) मार्केट में बकाया हों (कस्टमर से पैसे लेने हों), तो उसकी जानकारी ।
4. हाई-वैल्यू ट्रांजेक्टेड डिटेल
i) अगर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश विथड्राल हुआ हो तो डिटेल ।
ii) अगर ऊपर दिए 1 फाइनेंशियल ईयर के अंदर अगर विदेश यात्रा में 2 लाख रुपए से अधिक का खर्च हुआ हो ।
iii) अगर 1 फाइनेंसियल ईयर में 2 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल आया हो ।
iv) अगर कोई प्रॉपर्टी खरीदी हो ।
5. डिडक्शन की जानकारी
https://digitalhelp.co.in/income-tax-avail-benift-section-80
प्रिय VLE !
इस बार इनकम टैक्स में 3 बड़े अपडेट हुए हैं ।
क्या हैं अपडेट ?
1. पोर्टल इंटरफेस में बदलाव ।
2. ऑटोफिलिंग और अधिक सुगम ।
3. नियमों में बदलाव ।
नए नियम बहुत ही सख्त बनाए गए हैं ।
इसमें यदि एक भी जानकारी गलती से भी छूट गई तो इनकम टैक्स की नोटिस के लिए तैयार रहें ।
क्या करें ?
खुद से, किसी ऑनलाइन पोर्टल से या किसी साइबर कैफे से ITR फ़ाइल न करें बल्कि किसी CA से फ़ाइल कराएँ ।
ITR फ़ाइल कब करें ?
CSC व कुछ अन्य कम्पनियों नें अभी अपना TDS अपलोड नहीं किया है । TDS अपलोड करने की आखिरी तिथि 30 जून है, तो आप 30 जून के बाद ही ITR फ़ाइल करें । क्योंकि अगर आपनें TDS अपलोड होने से पहले फ़ाइल कराते हैं तो आपको बढ़ा हुआ TDS नहीं मिल पाएगा ।
ITR फ़ाइल किससे कराएँ ?
आप हमारे माध्यम से ITR फ़ाइल करवा सकते हैं । हमारे पास 2 CA हैं इसलिए ITR के साथ आप चाहें तो CA सर्टिफिकेशन भी मिल जाएगा ।
क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे ?
VLE या Business ITR के लिए ।
1. बेसिक डिटेल
i) इनकम टैक्स पोर्टल लॉगिन ।
ii) पोर्टल में आधार लिंक होना चाहिए ।
iii) आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।
2. बैंक डिटेल
i) खाता नंबर + IFSC कोड
(बैंक मर्ज होने के बाद का लेटेस्ट डिटेल)
ii) बैंक में दर्ज मोबाइल नंबर/ईमेल
(प्री-वेलिडेशन के लिए, क्योंकि अगर खाता प्री-वैलिडेट नहीं होगा तो रिफण्ड नहीं मिलेगा)
3. बिजनेस ट्रान्जेक्शन डिटेल
i) 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 की स्टेटमेंट ।
ii) इस अवधि के दौरान खाते में टोटल डिपॉजिट (कैश डिपॉजिट को छोड़कर) ।
(और इस डिपॉजिट से कितना कमाए हैं, ये भी बताएँ)
iii) इस अवधि में टोटल कैश कलेक्शन ।
(इस कैश कलेक्शन से कितना कमाए)
iv) इस अवधि में टोटल विथड्राल (सिर्फ कैश विथड्राल)
v) टोटल इनवॉइस (जितने कस्टमर को सर्विस दिए हैं, अपनी इनवॉइस रजिस्टर के अनुसार)
vi) बिजनेस में टोटल निवेश किए गए धन (एमाउंट) की जानकारी ।
vii) यदि कोई लोन हो तो उसकी जानकारी ।
viii) दोस्त/रिश्तेदार से उधार लिए हों तो उसकी जानकारी ।
ix) मार्केट में बकाया हों (कस्टमर से पैसे लेने हों), तो उसकी जानकारी ।
4. हाई-वैल्यू ट्रांजेक्टेड डिटेल
i) अगर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश विथड्राल हुआ हो तो डिटेल ।
ii) अगर ऊपर दिए 1 फाइनेंशियल ईयर के अंदर अगर विदेश यात्रा में 2 लाख रुपए से अधिक का खर्च हुआ हो ।
iii) अगर 1 फाइनेंसियल ईयर में 2 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल आया हो ।
iv) अगर कोई प्रॉपर्टी खरीदी हो ।
5. डिडक्शन की जानकारी
https://digitalhelp.co.in/income-tax-avail-benift-section-80
Digital Help
जानिए आयकर रिटर्न दाखिले में सेक्शन 80 के बारे में और इसके लाभ के बारे में
हालांकि रिबेट बेनिफिट बढ़ाए जाने के चलते अब 5 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री हो गई है परन्तु भारत में सैलरी पाने वाले किसी व्यक्ति की सालाना आय अगर 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है तो वह आयकर के दायरे में आता है | आयकर कानून विभिन्न सेक्शंस द्वारा व्यक्तिगत करदाता…
CSC eGovernance & Digital Help pinned «इनकम टैक्स रिटर्न अपडेट प्रिय VLE ! इस बार इनकम टैक्स में 3 बड़े अपडेट हुए हैं । क्या हैं अपडेट ? 1. पोर्टल इंटरफेस में बदलाव । 2. ऑटोफिलिंग और अधिक सुगम । 3. नियमों में बदलाव । नए नियम बहुत ही सख्त बनाए गए हैं । इसमें यदि एक भी जानकारी गलती से भी छूट गई…»
प्रिय VLE/ईमित्र
जैसा कि आप सभी चाहते थे कि वाहन बीमा विषय पर मैं एक मीटिंग का आयोजन करूँ और सभी तरह के वाहनों बीमा पर जानकारी दूँ । पिछले महीने 23 तारीख को ही ठीक ऐसा ही आयोजन मैंने किया था पर किन्हीं कारणों से लोग समय से जुड़ नहीं पाए ।
अतः पुनः इस सम्बंध में Google Meet पर एक मीटिंग का आयोजन कर रहा हूँ ।
👉 मीटिंग का लिंक :-
https://meet.google.com/dgp-mgiu-jys
या गूगल मीट इंस्टॉल करके ये कोड दर्ज करें :- dgp-mgiu-jys
👉 मीटिंग का दिन व समय : दिनांक 25/06/2021 (दिन रविवार), दोपहर 2:00 PM ।
इस सेशन में मैं बताने वाला हूँ ।
• इन्सुरेंस क्या होता है ।
• इन्सुरेंस क्यों जरूरी है ?
• इन्सुरेंस कितने प्रकार का होता है ?
• किसके लिए कौन सा इन्सुरेंस सही रहता है ?
• PA कवर क्या होता है ?
• लीगल लाइबिलिटी क्या होती है ?
• विभिन्न ऐड ऑन (जैसे ब्रेकडाउन असिस्टेंट, जीरो डेप इत्यादि)
• विभिन्न प्रकार के IMT
• IDV की जानकारी
• क्लेम क्या होता है, क्लेम को कब, कहाँ और कैसे दर्ज कराएँ ?
• पॉलिसी बाजार से इन्सुरेंस सस्ता क्यों पड़ता है और पॉलिसी बाजार से अपनें वाहन का बीमा क्यों नहीं करना चाहिए ?
• CSC से गाड़ी का बीमा करना क्यों ठीक रहता है ?
• कहाँ-कहाँ से गाड़ी का बीमा खरीदना सही रहता है ?
सेशन में बताए जाने वाले हर आर्टिकल का PDF शार्ट नोट भी टेलीग्राम चैनल पर भेजूँगा ।
(सिर्फ शार्ट नोट रहेगा अर्थात जो मीटिंग जॉइन नहीं करेंगे उनको समझ नहीं आएगा )
इस मीटिंग में जुड़ने से आपका विशेष लाभ होगा क्योंकि,
1. आप कभी गलत पॉलिसी नहीं करेंगे ।
2. जानकारी होगी तभी इन्सुरेंस कम्पनी के एम्प्लॉई से सवाल पूछ सकेंगे ।
इस मैसेज अभी अपनें सभी टेलीग्राम/व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स/ग्रुप्स में भेजकर वायरल कर दें क्योंकि जितने ज्यादा लोग मीटिंग में होते हैं, उतने ज्यादा सवाल आते हैं और इससे किसी भी विषय के सारे कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाएंगे ।
मेरे ग्रुप का लिंक :- https://tttttt.me/cscegov
ग्रुप जॉइन करने के लिए आपके फ़ोन/कम्प्यूटर में टेलीग्राम इंस्टाल होना चाहिए ।
जैसा कि आप सभी चाहते थे कि वाहन बीमा विषय पर मैं एक मीटिंग का आयोजन करूँ और सभी तरह के वाहनों बीमा पर जानकारी दूँ । पिछले महीने 23 तारीख को ही ठीक ऐसा ही आयोजन मैंने किया था पर किन्हीं कारणों से लोग समय से जुड़ नहीं पाए ।
अतः पुनः इस सम्बंध में Google Meet पर एक मीटिंग का आयोजन कर रहा हूँ ।
👉 मीटिंग का लिंक :-
https://meet.google.com/dgp-mgiu-jys
या गूगल मीट इंस्टॉल करके ये कोड दर्ज करें :- dgp-mgiu-jys
👉 मीटिंग का दिन व समय : दिनांक 25/06/2021 (दिन रविवार), दोपहर 2:00 PM ।
इस सेशन में मैं बताने वाला हूँ ।
• इन्सुरेंस क्या होता है ।
• इन्सुरेंस क्यों जरूरी है ?
• इन्सुरेंस कितने प्रकार का होता है ?
• किसके लिए कौन सा इन्सुरेंस सही रहता है ?
• PA कवर क्या होता है ?
• लीगल लाइबिलिटी क्या होती है ?
• विभिन्न ऐड ऑन (जैसे ब्रेकडाउन असिस्टेंट, जीरो डेप इत्यादि)
• विभिन्न प्रकार के IMT
• IDV की जानकारी
• क्लेम क्या होता है, क्लेम को कब, कहाँ और कैसे दर्ज कराएँ ?
• पॉलिसी बाजार से इन्सुरेंस सस्ता क्यों पड़ता है और पॉलिसी बाजार से अपनें वाहन का बीमा क्यों नहीं करना चाहिए ?
• CSC से गाड़ी का बीमा करना क्यों ठीक रहता है ?
• कहाँ-कहाँ से गाड़ी का बीमा खरीदना सही रहता है ?
सेशन में बताए जाने वाले हर आर्टिकल का PDF शार्ट नोट भी टेलीग्राम चैनल पर भेजूँगा ।
(सिर्फ शार्ट नोट रहेगा अर्थात जो मीटिंग जॉइन नहीं करेंगे उनको समझ नहीं आएगा )
इस मीटिंग में जुड़ने से आपका विशेष लाभ होगा क्योंकि,
1. आप कभी गलत पॉलिसी नहीं करेंगे ।
2. जानकारी होगी तभी इन्सुरेंस कम्पनी के एम्प्लॉई से सवाल पूछ सकेंगे ।
इस मैसेज अभी अपनें सभी टेलीग्राम/व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स/ग्रुप्स में भेजकर वायरल कर दें क्योंकि जितने ज्यादा लोग मीटिंग में होते हैं, उतने ज्यादा सवाल आते हैं और इससे किसी भी विषय के सारे कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाएंगे ।
मेरे ग्रुप का लिंक :- https://tttttt.me/cscegov
ग्रुप जॉइन करने के लिए आपके फ़ोन/कम्प्यूटर में टेलीग्राम इंस्टाल होना चाहिए ।
Google
Real-time meetings by Google. Using your browser, share your video, desktop, and presentations with teammates and customers.
5_6147955185521001100.pdf
145.3 KB
5_6147955185521001100.pdf